Chakradharpur : एक वर्षीय बच्चा पानी से भरे डेगची में गिरा, अस्पताल में भर्ती
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : खेलने के दौरान पानी से भरे डेगची में एक वर्षीय बच्चा गिर गया इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मनोहरपुर के हाकागुई निवासी किशोर गोप का एक वर्षीय बेटा मोहित गोप सोमवार […]
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : खेलने के दौरान पानी से भरे डेगची में एक वर्षीय बच्चा गिर गया इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मनोहरपुर के हाकागुई निवासी किशोर गोप का एक वर्षीय बेटा मोहित गोप सोमवार को खेलने के दौरान पानी से भरे डेगची में गिर गया. इसके बाद गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढें : गुमला: पुल से टकराया पिकअप वैन, दो दर्जन से अधिक घायल
घटना के संबंध में बच्चे की मां सुनीता गोप ने बताया कि सोमवार को उसका बेटा मोहित घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान आंगन में पानी से भरे डेगची में गिर गया. सुनीता ने बताया कि जब बच्चा डेगची में गिरा उस समय वो घर के अंदर कुछ सामान लेने गई थी. बाहर निकली तो देखा कि बेटा डेगची में गिरा हुआ है. आनन फानन में उसे डेगची से निकाल कर परिजन तुरंत मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार बताई जा रही है.
What's Your Reaction?