Ghatshila: भुईयांपाडा निवासी गोपाल नामाता की 18 वर्षीय पुत्री की संदेहास्पद स्थिति में मौत
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : थाना क्षेत्र के राजस्टेट गांव के भुईयांपाडा निवासी गोपाल नामाता की 18 वर्षीय पुत्री पिंकी नामाता की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की शाम मौत हो गयी. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास मार्डी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी. पिंकी का शव अनुमंडल अस्पताल में […] The post Ghatshila: भुईयांपाडा निवासी गोपाल नामाता की 18 वर्षीय पुत्री की संदेहास्पद स्थिति में मौत appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : थाना क्षेत्र के राजस्टेट गांव के भुईयांपाडा निवासी गोपाल नामाता की 18 वर्षीय पुत्री पिंकी नामाता की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की शाम मौत हो गयी. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास मार्डी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी. पिंकी का शव अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है. घटना सस्पेक्टेड होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा जाएगा.
मतदान केंद्र से 12 बजे लौटी थी घर
घटना के संबंध में मृतका के पिता गोपाल नामाता ने बताया कि सुबह बोर्ड मध्य विद्यालय घाटशिला के मतदान केंद्र पर प्रशासन की ओर से उनकी बेटी को वॉलिंटियर बनाया गया था. बेटी मतदान केंद्र से लगभग 12 बजे घर लौट आई थी. भोजन करने के पश्चात बाहर खड़ा होकर बंदर देख रही थी. अचानक तबीयत खराब होने का एहसास हुआ तो कमरे में आकर सो गई. शाम 4 बजे तक नहीं उठने पर परिवार वाले उसे उठाने गए तो देखा कि उठ नहीं रही है. आनन फानन में शाम 5 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे.
मौत कैसे हुई समझ से परे
उसकी मौत कैसे हुई यह समझ से परे है. अस्पताल के चिकित्सक भी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य करण सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं परिवार वालों को सांत्वना दिया.
इसे भी पढ़ें : Chandil: ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 78.04 प्रतिशत मतदान
The post Ghatshila: भुईयांपाडा निवासी गोपाल नामाता की 18 वर्षीय पुत्री की संदेहास्पद स्थिति में मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?