Jamshedpur : जमशेदपुर में 28 से होंगे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच

19 जुलाई को शहर में होगा ”ट्रॉफी टूर”, सेना के अधिकारी होंगे शामिल डीसी, एसडीओ व अन्य ने किया एक्सएलआरआई का दौरा जेआरडी में होगा उद्घाटन समारोह Jamshedpur (Sunil Pandey) : डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच 28 जुलाई से 24 अगस्त तक जमशेदपुर में खेला जाएगा. इसके लिए 19 जुलाई को शहर […]

Jul 17, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur : जमशेदपुर में 28 से होंगे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच
  • 19 जुलाई को शहर में होगा ”ट्रॉफी टूर”, सेना के अधिकारी होंगे शामिल
  • डीसी, एसडीओ व अन्य ने किया एक्सएलआरआई का दौरा
  • जेआरडी में होगा उद्घाटन समारोह

Jamshedpur (Sunil Pandey) : डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच 28 जुलाई से 24 अगस्त तक जमशेदपुर में खेला जाएगा. इसके लिए 19 जुलाई को शहर में ”ट्रॉफी टूर” होगी, जो एक्सएलआरआई परिसर से शुरू होकर शहर के अलग-अलग स्थानों में जाएगी. ट्रॉफी टूर को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को एक्सएलआरआई का दौरा किया. मौके पर भारतीय सेना के कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एसडीएम (धालभूम) पारूल सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनएच किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ चला अभियान

28 जुलाई से 24 अगस्त तक जेआरडी में खेला जाएगा मैच

गौरतलब है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी का मैच 28 जुलाई से 24 अगस्त तक जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. उसी दिन इसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. ग्रूप डी में जमशेदपुर एफसी, चेन्नयियन एफसी, बांग्लादेश आर्म्ड फोर्स और इंडियन आर्मी की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट के अन्य ग्रुप के मैच कोलकाता, शिलॉन्ग एवं कोकराझार में खेले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu : वन विभाग ने सड़क के बीच गिरे पेड़ को काटकर हटाया

जमशेदपुर के गौरव का अवसर है – उपायुक्त

निरीक्षण के दौरान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा ट्रॉफी टूर एवं उद्घाटन समारोह समेत पूरे टूर्नामेंट के दौरान गणमान्य अतिथियों के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण, खिलाड़ियों का आवासन, सुगम यातायात व्यवस्था, सफल आयोजन तथा अन्य आवश्यक बिदुंओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लिए गौरव का अवसर है जहां जिले के खेल प्रेमियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभाओं को खेलते देखने का मौका मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ी, खेल प्रेमी और यहां आने वाले सभी गणमान्य सुनहरी यादें लेकर वापस लौटें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow