Jamshedpur: बिष्टुपुर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में लघु फिल्मों का 17वां महोत्सव 23-24 नवंबर को
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर में वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स-2024’ का 17वां संस्करण 23 और 24 नवंबर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) में आयोजित होगा. दोनों दिन शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस महोत्सव में 20 लघु फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनकी अवधि 2 से 27 मिनट के बीच होगी. इन फिल्मों […]
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर में वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स-2024’ का 17वां संस्करण 23 और 24 नवंबर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) में आयोजित होगा. दोनों दिन शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस महोत्सव में 20 लघु फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनकी अवधि 2 से 27 मिनट के बीच होगी. इन फिल्मों में 11 हिंदी, 5 बंगाली, 3 अंग्रेजी और एक मूक फिल्म शामिल है.
महोत्सव में सभी फिल्मों के डायरेक्टर भी उपस्थित रहेंगे
इस संबंध में शुक्रवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के मीटिंग हॉल में संवाददाता सम्मेलन में टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के चीफ तथा फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी, रंगमंच के कलाकार गौतम शंकर दास एवं सिद्धार्थ सेन ने बताया कि इसमें जमशेदपुर, घाटशिला, रांची, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता के फिल्मों का चयन किया गया है. पेशेवर, नवोदित और छात्र फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई ये फिल्में सामाजिक मुद्दों और रचनात्मक विषयों को प्रस्तुत करती हैं. पहले और दूसरे दिन 10-10 फिल्में दिखाई जायेगी. इस फिल्म महोत्सव में सभी फिल्मों के डायरेक्टर भी उपस्थित रहेंगे.
‘शॉर्ट्स’ अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला महोत्सव
तथागत भट्टाचार्जी ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य झारखंड के उभरते फिल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना है. सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (जमशेदपुर) और टेक 5 कम्युनिकेशंस (कोलकाता) द्वारा आयोजित इस महोत्सव ने बीते 16 वर्षों में कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन दिया है. फिल्म प्रेमियों के लिए ‘शॉर्ट्स’ अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला महोत्सव बन गया है. आयोजकों को उम्मीद है कि शॉर्ट्स-2024 को भी पहले के संस्करणों जैसी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी. मालूम हो कि टाटा स्टील द्वारा समर्थित यह फिल्म फेस्टिवल सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (एसपीपीई), जमशेदपुर और टेक 5 कम्युनिकेशंस, कोलकाता का एक सहयोग है.
इसे भी पढ़ें : Chandil: ग्रामीणों ने पकड़ा आठ फीट का अजगर, वन विभाग को सौंपा
[wpse_comments_template]
What's Your Reaction?