Jamshedpur : मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन

एक अगस्त से सेविका-सहिया घर-घर सर्वे कर वितरीत करेंगी फॉर्म 03 से 10 अगस्त तक आवेदन प्राप्त करने के लिए पंचायतों में लगेगा शिविर Jamshedpur (Sunil Pandey) : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना’ का जिले में बेहतर क्रियान्वयन एवं सभी योग्य लाभुकों को योजना से जोडऩे के लिए बुधवार को जिला सभागार कार्यशाला का […] The post Jamshedpur : मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन appeared first on lagatar.in.

Aug 1, 2024 - 05:30
 0  1
Jamshedpur : मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन
  • एक अगस्त से सेविका-सहिया घर-घर सर्वे कर वितरीत करेंगी फॉर्म
  • 03 से 10 अगस्त तक आवेदन प्राप्त करने के लिए पंचायतों में लगेगा शिविर

Jamshedpur (Sunil Pandey) राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना’ का जिले में बेहतर क्रियान्वयन एवं सभी योग्य लाभुकों को योजना से जोडऩे के लिए बुधवार को जिला सभागार कार्यशाला का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने बताया कि जिले में 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायतों में शिविर लगाकर योजना का फॉर्म भरवाया जाएगा. इससे पहले सभी प्रखंड में योग्य लाभुकों का आंगनबाड़ी सेविका, सहिया के द्वारा सर्वे कर घर-घर निःशुल्क फार्म वितरण करते हुए अप्वाइंटमेंट दिया जाएगा. जिसके आधार पर लाभूक स्वयं कैम्प में जरूरी दस्तावेज जैसे बैंक खाता, मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल फोन लेकर कैम्प में निबंधन के लिए पहुचेंगे. कैम्प के दौरान विधि व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ समनवय करने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. साथ हीं प्रज्ञा केन्द्र, यूआईडी तथा बैंक सेवा प्रदाताओं को शिविर के दौरान प्रर्याप्त संख्या में मानवबल एवं आवश्यक मशीनरी संसाधन, पावर बैकअप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शौर्य, साहस, त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे उधम सिंह – गुरमीत सिंह तोते

किसे मिलेगा लाभ और किसे नहीं

कार्यशाला में यह जानकारी दी गई की इस योजना का लाभ उन परिवारों को नहीं मिलेगा जिनका परिवार आयकर दाता हो, इपीएफ धारी महिला, आवेदक अथवा उसका पति सरकारी सेवा में हो, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त संस्थान में नियमित, अस्थायी, संविदा, मानदेय कर्मी के रूप में नियोजित तथा सरकारी पेंशन का लाभ ले रहे हों. इसके अलावे राज्य अथवा केन्द्र सरकार के किसी भी पेंशन योजना के लाभ लेने वाले अथवा जिनके परिवार में कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व विधायक अथवा सांसद हों. उप विकास आयुक्त ने कहा राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. योजना में 21 से 50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाओं को शामिल किया गया है. उक्त आयु वर्ग की महिलाओं का आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा. बताया कि आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : परिमल संस्था ने सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी को दिया स्वरांजलि श्रद्धांजलि

आवेदन पत्र वितरण से लेकर स्वीकृति तक नि:शुल्क होगी कार्रवाई

आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निःशुल्क होगी. शिविर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ, सीओ आवेदनों का सत्यापन 03 दिनों के अंदर कराते हुए अगले 03 दिनों के अंदर आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करेंगे. इसके क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों को योजनाबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करने एवं स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, अपर नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम,  पारूल सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, बैंको के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.

The post Jamshedpur : मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow