अडानी-अंबानी रुपये नहीं देते, इसलिए खिलाफ बोलता हूं…अपने बयान पर घिरे अधीर रंजन , सफाई दी, भाजपा को चुटकुले समझ नहीं आते

Kolkata : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में आज वोटिंग हो रही है. यहां पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की भिड़ंत टीएमसी के युसूफ पठान से हो रही है. वोटिंग के बीच अधीर रंजन चौधरी का अडानी-अंबानी को लेकर दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है, जिससे कांग्रेस परेशान हो गयी है. भाजपा चौधरी […]

May 13, 2024 - 17:30
 0  8
अडानी-अंबानी रुपये नहीं देते, इसलिए खिलाफ बोलता हूं…अपने बयान पर घिरे अधीर रंजन , सफाई दी,  भाजपा को चुटकुले समझ नहीं आते
अडानी-अंबानी रुपये नहीं देते, इसलिए खिलाफ बोलता हूं...अपने बयान पर घिरे अधीर रंजन , सफाई दी, भाजपा को  चुटकुले समझ नहीं आते

Kolkata : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में आज वोटिंग हो रही है. यहां पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की भिड़ंत टीएमसी के युसूफ पठान से हो रही है. वोटिंग के बीच अधीर रंजन चौधरी का अडानी-अंबानी को लेकर दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है, जिससे कांग्रेस परेशान हो गयी है. भाजपा चौधरी के बयान पर हमलावर हो गयी है. चौतरफा घिर जाने पर चौधरी ने सफाई पेश की है. कहा कि भाजपा को  चुटकुले समझ नहीं आते.

                                                                                                                   नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अडानी-अंबानी हमें पैसे दें तो हम चुप हो जायेंगे

बता दें कि एक यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार से बातचीत के क्रम में ऑन रिकॉर्ड अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि अडानी-अंबानी हमें पैसे दें तो हम चुप हो जाएंगे. चौधरी ने इंटरव्यू में खुद को गरीब करार देते हुए कहा था कि हम बीपीएल कैटेगरी वाले हैं. इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अब चौधरी ने अब यू टर्न ले लिया है. अधीर रंजन चौधरी ने कल रविवार को अंबानी-अडानी के खिलाफ बोलने से रोकने के लिए उनसे पैसे लेने संबंधी अपनी टिप्पणी पर सफाई पेश की है. यूट्यूब चैनल के एक इंटरव्यू में चौधरी से प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस पर अंबानी-अडानी के साथ सौदा करने के आरोप के बारे में सवाल किया गया था.

इस पर अधीर रंजन मजाकिया अंदाज में कहते नजर आये कि अगर मुझे अडानी-अंबानी से पैसा मिल जाता तो मुझे बहुत खुशी होती. मैं एक बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) सांसद हूं. मुझे अपना अभियान चलाने के लिए फंड की जरूरत है. टेंपो भूल जाइए, अगर अडानी मेरे घर पैसों से भरा बैग भी भेज देंगे तो भी काफी होगा. लेकिन इस बयान पर वे घिर गये

पार्टी ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के खिलाफ बोलना बंद कर दिया है

मामला यह है कि 8 मई को पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा था कि पार्टी ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के खिलाफ बोलना बंद कर दिया है. क्या उन्हें उद्योगपतियों से टेंपो भर कर नोट मिले हैं? यह पूछे जाने पर कि वह(अधीर) संसद में उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज क्यों उठाते हैं, अधीर रंजन ने कहा, क्योंकि वे पैसे नहीं भेजते हैं, इसलिए हम उनके खिलाफ बोलते हैं. अधीर रंजन की टिप्पणी को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गयी.

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की हरकतें राजनीतिक जबरन वसूली से कम नहीं हैं

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर अधीर रंजन के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर करते हुए कहा, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की हरकतें राजनीतिक जबरन वसूली से कम नहीं हैं. कहा कि अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने(अधीर रंजन) कांग्रेस की पोल खोल दी है कहा कि वे अडानी पर हमला करना बंद कर देंगे. अंबानी ने जैसे ही कांग्रेस को धन दिया, राहुल गांधी ने हमला करना बंद कर दिया. अमित मालवीय अधीर रंजन की टिप्पणी को टीएमसी की महुआ मोइत्रा जैसा कृत्य करार दिया. मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने सवाल पूछने के लिए कैश लिया था. हालांकि, अधीर रंजन ने अपनी टिप्पणी पर सफाई यह कहते हुए दी कि भाजपा को चुटकुले समझ नहीं आते.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow