अमेरिकी एयरलाइंस का विमान आसमान में सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया, दोनों नदी में गिरे, 19 शव निकाले गये
Washington : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी शहर में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हवा में बड़ी दुर्घटना हुई है. खबर है कि अमेरिकी एयरलाइंस का विमान आसमान में सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर(Sirosky H-60 )से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर पोटोमैक नदी में गिर गये. बताया जाता है कि जब विमान […]

Washington : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी शहर में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हवा में बड़ी दुर्घटना हुई है. खबर है कि अमेरिकी एयरलाइंस का विमान आसमान में सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर(Sirosky H-60 )से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर पोटोमैक नदी में गिर गये.
बताया जाता है कि जब विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी सामने अचानक अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर आ गया. दोनों के बीच टक्कर हो गयी. दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में जा गिरे. जानकारी के अनुसार नदी से 19 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विमान में 64 लोग सवार थे जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे. विमान में 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी
All takeoffs and landings have been halted at DCA. Emergency personnel are responding to an aircraft incident on the airfield. The terminal remains open. Will update.
— Reagan Airport (@Reagan_Airport) January 30, 2025
विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था
विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था. एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था. वह क्रैश हो गया है. दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही रोक दी गयी है.
सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि इस घटना में मौतें हुई हैं
हादसे के संबंध में अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि इस घटना में मौतें हुई हैं. लेकिन अभी पता नहीं, प्लेन में कितने लोग सवार थे. वॉशिंगटन डीसी पुलिस ने कहा कि विमान की जिस हेलिकॉप्टर से टकराया है, वह मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. वॉशिंगटन डीसी के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि कंसास से आ रहा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
अग्निशमन विभाग की नावें घटनास्थल पर भेजी गयी
कोलंबिया जिले के अग्निशमन और आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभाग ने बुधवार रात जानकारी दी कि विमान हवाई अड्डे के पास नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अग्निशमन विभाग की नावें घटनास्थल पर भेजी गयी हैं. अमेरिकन एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि रिपोर्ट्स मिली है कि विचिटा, कंसास (ICT) से वाशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) तक जाने वाली PSA द्वारा संचालित अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हादसे की जानकारी मिली
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयावह घटना की जानकारी मिली. भगवान पीड़ितों की आत्मा को शांति दे. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






