अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की खबर.. सिविल लाइंस थाना पहुंची राज्यसभा सांसद

NewDelhi :  आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आज सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. स्वाति ने केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. वह सिविल लाइंस थाना भी पहुंची थी. अधिकारी के […]

May 13, 2024 - 17:30
 0  7
अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की खबर.. सिविल लाइंस थाना पहुंची राज्यसभा सांसद
अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की खबर.. सिविल लाइंस थाना पहुंची राज्यसभा सांसद

NewDelhi :  आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आज सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. स्वाति ने केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. वह सिविल लाइंस थाना भी पहुंची थी. अधिकारी के अनुसार मालीवाल ने इस संबंध में पीसीआर कॉल भी की थी. उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 9.30  बजे दो कॉल थाने में की गयी थी. इसके बाद सिविल लाइंस थाने की पुलिस मुख्यमंत्री आवास पर भी पहुंची. हालांकि उस समय तक स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं. प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती थी.                                                                                     नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

स्वाति  शिकायत देती हैं तो पुलिस केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपी बना सकती हैं

समाचार लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस, स्वाति मालिवाल, आम आदमी पार्टी या सीएम केजरीवाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. दिल्ली डीसीपी (नार्थ) मनोज मीना ने जानकारी दी कि सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल आयी. उधर से एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गयी है. उसने अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया. कुछ देर बाद सांसद (मालीवाल) थाना पहुंची, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गयी. स्वाति अगर शिकायत देती हैं तो पुलिस केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपी बना सकती हैं.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मालीवाल ने चुप्पी साध रखी थी

स्वाति मालीवाल द्वारा केजरीवाल के आवास पर उनके साथ बदसलूकी किये जाने की खबर पर भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गयी है. भाजपा नेता अमिल मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया. लिखा कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम के पीए ने उन पर हमला किया. दिल्ली सीएम के आवास से फोन किया गया. याद रखें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर स्वाति मालीवाल ने चुप्पी साध रखी थी. उस समय वह भारत में भी नहीं थीं.

महिला सांसद उन्हीं के घर पर सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी

दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल की मौजूदगी में, उनके उकसाने पर, उनके OSD ने स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यव्यहार  किया है…अगर ये सच है तो भाजपा इसकी निंदा करती है. यह शर्मसार करने वाली बात है. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जवाबदेही बनती है कि अगर उन्हीं की पार्टी की एक महिला सांसद, उन्हीं की मौजूदगी में, उन्हीं के घर पर सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी.

  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow