औरंगजेब कब्र विवाद : नागपुर में कर्फ्यू, फडणवीस ने कहा, योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाया गया…

Nagpur : नागपुर हिंसा को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के विधानसभा में कहा कि कुछ लोगों के समूह ने योजनाबद्ध तरीके से पुलिसकर्मियों पर हमला किया. आरोप लगाया कि वे लोग सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते थे. CM ने बताया कि हिंसा में तीन डीसीपी समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं पांच अन्य […]

Mar 18, 2025 - 17:30
 0  1
औरंगजेब कब्र विवाद : नागपुर में कर्फ्यू, फडणवीस ने कहा, योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाया गया…

Nagpur : नागपुर हिंसा को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के विधानसभा में कहा कि कुछ लोगों के समूह ने योजनाबद्ध तरीके से पुलिसकर्मियों पर हमला किया. आरोप लगाया कि वे लोग सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते थे. CM ने बताया कि हिंसा में तीन डीसीपी समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं पांच अन्य लोग भी घायल हैं जिनमें से एक आईसीयू में हैं.  कहा कि नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. अफ़वाह फैलाई गयी कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गयी. यह एक सुनियोजित हमला लगता है. किसी को भी कानून और व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी

जिन लोगों ने भी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा

फडणवीस ने यह बात साफ की कि बिना किसी धार्मिक भेदभाव के जिन लोगों ने भी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा.  देवेंद्र फडणवीस ने कहा, यह हिंसक घटना और दंगे पूर्व नियोजित प्रतीत होते हैं. कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए. नागपुर हिंसा को एकनाथ शिंदे ने दुर्भाग्यपूर्ण  करार दिया. कहा कि  पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह घटना पूर्व नियोजित साजिश थी

उपद्रव शुरू हो  गया, पुलिस पर पथराव किया गया

बता दें कि औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद को लेकर सोमवार को नागपुर में हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार के अनुसार आज मंगलवार तक कुल 47 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में हिंसा भड़क उठी. इसका कारण यह था कि यहां अफवाह फैल गयी कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन के आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है. इसके बाद उपद्रव शुरू हो  गया. पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात साढ़े 10-साढ़े 11 बजे के बीच एक और झड़प हुई. अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहन फूंक डाले. घरों तथा एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की गयी

मायावती, प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस सरकार पर हल्ला बोला

महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग की बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने निंदा की है. बसपा प्रमुख ने आज मंगलवार को कहा कि किसी की भी कब्र को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है क्योंकि इससे राज्य में शांति और सद्भाव खराब हो रहा है. कहा कि सरकार ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने हिंसा प्रभावित नागपुर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की. शिवसेना (UBT ) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

भाजपा महाराष्ट्र को मणिपुर बनाना चाहती है :  आदित्य ठाकरे  

नागपुर हिंसा पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है. जब नागपुर में हिंसा फैल रही थी तो सीएमओ की ओर से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आयी. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पिछले कुछ हफ़्तों में महाराष्ट्र सरकार के सीएम और दूसरे मंत्री जो बयान दे रहे हैं, उन्हें देखने की ज़रूरत है. सबसे ज़्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ़ से आ रहे हैं उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास ही नहीं है कि वे मंत्री और सीएम हैं. उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में एक ख़ास बादशाह के पुतले जलायेय कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई और उन्हें यह पसंद नहीं आया.   हिंदुओं और मुसलमानों ने डीसीपी से शिकायत की. उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद हिंसा हुई. यह सरकार और इंटेलिजेंस की विफलता है.

 

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow