केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की मांग
New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर अपनी अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल को PET-CT स्कैन के साथ ही कई दूसरे टेस्ट कराने है. इसलिए जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन का समय मांगा […]
New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर अपनी अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल को PET-CT स्कैन के साथ ही कई दूसरे टेस्ट कराने है. इसलिए जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन का समय मांगा गया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करे
VIDEO | “Delhi CM Arvind Kejriwal has filed a petition in the Supreme Court to extend his seven-day interim bail. As you all know, he lost seven kilograms of weight soon after he was arrested. He has not regained that weight yet. His ketone level has come very high in the test.… pic.twitter.com/vh933m9LWi
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
जान लें कि 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गयी थी. उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिली थी. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण घटना करार देते हुए अंतरिम जमानत का आदेश दिया था.
केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था
दिल्ली के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इससे पूर्व उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किये थे. पर केजरीवाल किसी भी समन पर नहीं गये. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि केजरीवाल घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. वह सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे. बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया. आम आदमी पार्टी इन आरोपों को खारिज करती रही है. अब आप का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से ही सरकार चलायेंगे. दिल्ली में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा.
What's Your Reaction?