केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, जय बदरी विशाल… के उद्घोष से आकाश गूंजा
Dehradun : उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद आज रविवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. और इसी के साथ चारों धामों की यात्रा शुरू हो गयी. गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से मशहूर अन्य तीन धाम-केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया […]
Dehradun : उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद आज रविवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. और इसी के साथ चारों धामों की यात्रा शुरू हो गयी. गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से मशहूर अन्य तीन धाम-केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर शुक्रवार को ही खोल दिये गये थे. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निर्धारित मुहूर्त पर सुबह छह बजे खोल दिये गये. इस मौके पर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे जो जय बदरी विशाल का उद्घोष कर रहे थे.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Portals of Badrinath Temple opened at 6 am this morning. Devotees in large numbers were present.#CharDhamYatra pic.twitter.com/52EZznT6GI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2024
VIDEO | #CharDhamYatra2024: “The portal (of Badrinath Temple) was opened today at 6 am for the devotees. Devotees and pilgrims have gathered here in large numbers. We are regularly monitoring the situation here to make sure they face no problem in offering prayers,” says… pic.twitter.com/POSx8PK5ou
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2024
तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गये
मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, कपाट खुलने के बाद विशेष पूजा अर्चना की गयी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी. बदरीनाथ धाम में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई. हल्की बारिश के बीच सेना के बैंड एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पहले कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा को दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में लाया गया फिर मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी समेत अन्य पदधिकारियों, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गये.
रावल ने गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की
रावल ने इसके बाद गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की. मंदिर के कपाट खुलने के एक दिन पहले से ही बदरीनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं और चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गयी है. पिछले साल बदरीनाथ में दर्शन के लिए रिकार्ड 1839591 श्रद्धालु पहुंचे थे और लोगों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार को इस बार और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक सात लाख 37 हजार 885 श्रद्धालु बदरीनाथ के लिए अपना आनलाइन पंजीकरण करवा चुके थे.
What's Your Reaction?