गिरिडीह : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर छात्र घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

गावां के माल्डा मदरसा की घटना, हॉस्टल में रहकर पढ़ता था  Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड के माल्डा मदरसा का छात्र शहनवाज शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दोनों हाथ झुलस गए हैं. उसे आनन-फानन में गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  6
गिरिडीह : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर छात्र घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

गावां के माल्डा मदरसा की घटना, हॉस्टल में रहकर पढ़ता था 

Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड के माल्डा मदरसा का छात्र शहनवाज शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दोनों हाथ झुलस गए हैं. उसे आनन-फानन में गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया. गिरिडीह सदर अस्पताल के उसका इलाज चल रहा है.

गदर गांव निवासी मोहम्मद सरफराज का पुत्र शहनवाज मदरसा के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार की सुबह वह स्नान करने के लिए हॉस्टल की छत पर गया. वहां नल में पानी नहीं आ रहा था. इस पर वह छत पर लगी टंकी में झांककर पानी देखने गया. इसी दौरान वह बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. उसके दोनों हाथ झुलस गए है. मदरसा के कर्मचारी आनन-फानन में उसे गावां सीएचसी ले गए.

यह भी पढ़ें : सीतारमण ने कहा, आरोपी के साथ बेशर्मी से घूम रहे हैं केजरीवाल, बोली स्वाति, राजनीतिक हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश में जुट गया…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow