गिरिडीह : गड़बड़ियों की जांच करने गावां सीएचसी पहुंची टीम

Gawan (Giridih) : गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भारी गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद डीसी द्वारा गठित जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को सीएचसी पहुंचकर जांच-पड़ताल की. टीम में जिला लेखा पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा, लेखा प्रबंधक सुमित कुमार, लेखापाल एनटीईपी रविकांत सिन्हा, एसीएमओ परमेश्वर मिश्रा व […]

Jul 2, 2024 - 05:30
 0  3
गिरिडीह : गड़बड़ियों की जांच करने गावां सीएचसी पहुंची टीम

Gawan (Giridih) : गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भारी गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद डीसी द्वारा गठित जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को सीएचसी पहुंचकर जांच-पड़ताल की. टीम में जिला लेखा पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा, लेखा प्रबंधक सुमित कुमार, लेखापाल एनटीईपी रविकांत सिन्हा, एसीएमओ परमेश्वर मिश्रा व जिला सलाहकार कुणाल भारती शामिल थे. जांच टीम के पहुंचते ही परिसर में हड़कंप मच गया. शनिवार को ही  आदेश जारी कर सोमवार को सभी कर्मियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. टीम ने सभी कर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की. वहीं, निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन कुमार व बीपीएम प्रमोद बर्णवाल से अलग कमरे में पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं जांच कर रहे पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी दे पाएंगे. टीम ने अस्पताल के सारे रजिस्टर, स्टॉक, दवा भंडार आदि का बारीकी से निरीक्षण किया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow