गिरिडीह : गावां में वन भूमि पर चेकडैम निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
Gawan(Giridih) : जिले के गावां प्रखंड की अमतरो पंचायत सिजुआई गांव के पास वन भूमि पर चेकडैम निर्माण का सोमवार को आसपास के ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. वनकर्मियों ने जैसे ही चेकडैम का निर्माण शुरू करवाया इसकी भनक मिलते ही तिलैया, सलैयाटांड, बलथरवा, कुरहा, हरदिया, ककड़ियार, रेहा व कुबरी समेत कई गांवों के लोग […]
Gawan(Giridih) : जिले के गावां प्रखंड की अमतरो पंचायत सिजुआई गांव के पास वन भूमि पर चेकडैम निर्माण का सोमवार को आसपास के ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. वनकर्मियों ने जैसे ही चेकडैम का निर्माण शुरू करवाया इसकी भनक मिलते ही तिलैया, सलैयाटांड, बलथरवा, कुरहा, हरदिया, ककड़ियार, रेहा व कुबरी समेत कई गांवों के लोग कार्यस्थल पर पहुंच गए और विरोध करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि आदिवासी समाज के लोग शुरू से ही यहां रहते आ रहे हैं . वे लोग खेती-बारी करके अपना जीवन यापन करते हैं. चेकडैम बनाने खेत जलमग्न हो जायेगा .
जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों की मांग जायज है. यहां के लोगों के पूर्वज जंगल में रहकर वन की रखवाली करते रहे हैं. वहीं, आसपास खाली पड़ी जमीन पर खेती-बाड़ी व पशुपालन करते रहे हैं. वन विभाग को इस पर विचार करना चाहिए .इस पर रेंजर अनील कुमार ने कहा कि कार्य स्थल वन भूमि में है. कुछ लोग उक्त जमीन को कब्जा करने की नियत से ग्रामीणों को बहकाकर विरोध करवा रहे हैं. वन भूमि पर कब्जा किसी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर मोहन मरांडी, दासो बेसरा, संजय बेसरा, बैंदा बेसरा, कैलू हेम्ब्रम, तारों बास्के, शिवन मुर्मू, कुंवर मरांडी, सुरेश हेम्ब्रम, पवन बेसरा, दासो सोरेन, बेगन हांसदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
What's Your Reaction?