गिरिडीह : विधायक निधि के आये चापाकल को निजी स्थान पर लगवाने का विरोध
Gawan(Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा गांव में विधायक निधि से चापाकल का निर्माण सार्वजनिक स्थल पर करवाना था. लेकिन उमेश साव के द्वारा अपने बाउंड्री के अंदर निजी स्थान पर चापाकल का बोरिंग करवाया जा रहा था. जिसको लेकर ग्रामीण गोलबंद हो गये और जमकर विरोध किया. […]
Gawan(Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा गांव में विधायक निधि से चापाकल का निर्माण सार्वजनिक स्थल पर करवाना था. लेकिन उमेश साव के द्वारा अपने बाउंड्री के अंदर निजी स्थान पर चापाकल का बोरिंग करवाया जा रहा था. जिसको लेकर ग्रामीण गोलबंद हो गये और जमकर विरोध किया. ग्रामीण रवींद्र कुमार ने कहा कि विधायक निधि से चापाकल का लगवाना था. जिस स्थान पर चापाकल लगवाना था, उस स्थान को छोड़कर निजी स्थान में करवाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं प्राप्त होगा. वहीं ग्रामीण ने कहा कि क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है और यह चापाकल निजी स्थान पर बाउंड्री के अंदर करवाया जा रहा है, अगर सार्वजनिक स्थान पर करवाया जाता तो सभी को लाभ मिलता. वहीं वार्ड सदस्य प्रियंका देवी ने कहा कि चापाकल का निजी स्थान पर बोरिंग करवाना सरासर गलत है. इसे सार्वजनिक स्थान पर होना चाहिए. वहीं कुछ ग्रामीण महिलाओं ने भी विभाग से गुहार लगाई की सार्वजनिक स्थान पर चापाकल होता तो हम लोगों को भी पानी मिलता. ग्रामीण इंद्रदेव यादव ने भी बाउंड्री के अंदर चापाकल करवाना उचित नहीं बताया. वहीं दूसरे पक्ष गौतम कुमार का कहना है कि बोरिंग करने के बाद बाउंड्री को तोड़कर पीछे कर लेंगे. बाउंड्री आगे नहीं रहेगी. वहीं विभागीय पदाधिकारी जेएई जितेंद्र कुशवाहा से बात करने पर उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर बोरिंग करवाना था, उसे चयनित स्थान पर जगह नहीं रहने के कारण बोरिंग आगे करवाया जा रहा है और जिस स्थान पर बोरिंग करवाया जा रहा है, उन्हें सूचित किया गया है कि बाउंड्री के अंदर नहीं करवाना है. अगर बाउंड्री के अंदर बोरिंग करवायी जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोपों और विवादों से जुदा नहीं हैं झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स
What's Your Reaction?