गिरिडीह : होली को लेकर बीडीओ ने मुखिया व मजिस्ट्रेट संग की बैठक
Gawan (Giridih) : होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने बुधवार को सभी मुखिया, पंचायत सचिव, व मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. उन्होंने होली के दौरान निकलने वाले जुलूस व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की. कहा कि सभी मुखिया सतर्कता बरते हुए होली अपनी-अपनी पंचायत में होली का जुलूस […]

Gawan (Giridih) : होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने बुधवार को सभी मुखिया, पंचायत सचिव, व मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. उन्होंने होली के दौरान निकलने वाले जुलूस व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की. कहा कि सभी मुखिया सतर्कता बरते हुए होली अपनी-अपनी पंचायत में होली का जुलूस निकलवाएं. गांव-मोहल्लों में बैठक कर लोगों से सौहार्द के साथ त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करें. सोशल मीडिया व अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखें.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पारसनाथ में संथाल आदिवसियों का महाजुटान, गूंजा मरांगबुरु बचाओ का नारा
What's Your Reaction?






