गोड्डा : ग्रामीण क्षेत्रों में धुरखेल के साथ चढ़ा होली का रंग, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Godda : गोड्डा जिले के ग्रामीण अंचलों में धुरखेल के साथ होली की शुरुआत हो चुकी है. एक दूसरे के ऊपर मिट्टी, कीचड़, राख उछाल कर मस्ती लेने की यह स्थानीय परंपरा भी मजेदार है. एक-दूसरे के चेहरे को रंग बिरंगे रंगों के साथ रंगने का मुख्य खेल होलिका दहन के बाद दूसरे दिन शुरू […]

Godda : गोड्डा जिले के ग्रामीण अंचलों में धुरखेल के साथ होली की शुरुआत हो चुकी है. एक दूसरे के ऊपर मिट्टी, कीचड़, राख उछाल कर मस्ती लेने की यह स्थानीय परंपरा भी मजेदार है. एक-दूसरे के चेहरे को रंग बिरंगे रंगों के साथ रंगने का मुख्य खेल होलिका दहन के बाद दूसरे दिन शुरू होगा. वहीं, विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस व अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की.
पथरगामा अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव के नेतृत्व में पुलिस ने पथरगामा में फ्लेग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च पथरगामा पेट्रोल पंप से शुरू होकर कलाली मोड़ तक गया. इसके जरिए पुलिस प्रशासन ने यह संदेश दिया कि हल्के में न लें, प्रशासन पूरी तरह चुस्त है. त्योहार की खुशियों को हुड़दंग में खराब ना करें. किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, हेडक्वार्टर डीएसपी जेपीएन चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल मधुसूदन मोदक, पुलिस निरीक्षक पथरगामा विष्णु देव चौधरी, थाना प्रभारी पथरगामा मनोहर कुमार, अवर निरीक्षक सुनील सिंह, विनोद बैठा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : पथरगामा बीडीओ ने कर्मियों के साथ मनाई होली
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






