चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का असर, पश्चिम बंगाल में तबाही का मंजर, भारी बारिश, तेज हवाएं, पेड़ टूटे, जलजमाव, जीवन अस्त व्यस्त…

Kolkata :  चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने देर रात पश्चिम बंगाल में दस्तक दी. इस चक्रवाती तूफान के आते ही पश्चिम बंगाल के बीरभूम, नादिया, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, बिधाननगर सहित अन्य स्थानों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी […]

May 27, 2024 - 17:30
 0  7
चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का असर, पश्चिम बंगाल में तबाही का मंजर, भारी बारिश, तेज हवाएं, पेड़ टूटे, जलजमाव, जीवन अस्त व्यस्त…

Kolkata :  चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने देर रात पश्चिम बंगाल में दस्तक दी. इस चक्रवाती तूफान के आते ही पश्चिम बंगाल के बीरभूम, नादिया, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, बिधाननगर सहित अन्य स्थानों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली. वहीं अलीपुर, सागर द्वीप और कालीघाट में कल देर रात से लगातार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफान 26 मई की रात साढ़े 10 बजे से देर रात साढ़े बजे के बीच पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के तटों को पार किया. वहीं चक्रवाती तूफान सुबह साढ़े पांच बजे कैनिंग से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर पूर्व और मोंगला से 30 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया.

सागर द्वीप और खेपुपारा के तटीय इलाकों पर रेमल ने मचायी तबाही 

तूफान ने बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच के तटीय इलाकों पर भारी तबाही मचायी. ‘रेमल’ ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बुनियादी सरंचनाओं और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. झोपड़ियों की छत हवा में उड़ गयीं, पेड़ उखड़ गये और बिजली के खंभे गिर गये. इस कारण कोलकाता सहित राज्य के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित है. भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों से जलजमाव हो गया है. देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण घरों और खेतों में भी पानी भर गया है. इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी है. इतना ही  नहीं सुंदरवन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. वहीं कोलकाता के बिबीर बागान इलाके में लगातार बारिश के कारण एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया है. उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनापुर जिलों में भारी नुकसान की सूचना है. आपातकालीन सेवाएं प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने और बिजली बहाल करने के प्रयास में जुटी हैं. लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण इन कार्यों में बाधा आ रही है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow