चेन्नई  : एयर एडवेंचर शो में राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई सहित 72 विमानों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये

Chennai :  भारतीय वायु सेना ने आज रविवार, 6 अक्टूबर को तमिलनाडु के चेन्नई मरीना एयरफील्ड में एक एयर एडवेंचर शो का आयोजन किया. खबरों  के अनुसार  21 सालों में पहली बार चेन्नई ने वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी की है.  भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह आठ अक्तूबर को होने वाले […] The post चेन्नई  : एयर एडवेंचर शो में राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई सहित 72 विमानों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये appeared first on lagatar.in.

Oct 7, 2024 - 05:30
 0  1
चेन्नई  : एयर एडवेंचर शो में राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई सहित 72 विमानों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये

Chennai :  भारतीय वायु सेना ने आज रविवार, 6 अक्टूबर को तमिलनाडु के चेन्नई मरीना एयरफील्ड में एक एयर एडवेंचर शो का आयोजन किया. खबरों  के अनुसार  21 सालों में पहली बार चेन्नई ने वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी की है.  भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह आठ अक्तूबर को होने वाले 92वें वायु सेना दिवस से पहले मरीना बीच पर आयोजित एयर शो को देखने पहुंचे हैं. वायुसेना के अनुसार  मरीना बीच पर आयोजित भव्य एयर शो में सुलूर, तंजावुर, तांबरम, अरक्कोणम और बेंगलुरु से भारतीय वायुसेना के 72 विमानों ने उड़ान भरी.

नौसेना के पी 8आई और विंटेज डकोटा ने भी फ्लाईपास्ट में शिरकत की

एयर शो में  स्वदेश में बने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस के साथ-साथ राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे अत्याधुनिक फाइटरजेट ने फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया. इस क्रम में सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम ने भी हैरत अंगेज हवाई करतब दिखाये.   लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके4  के अलावा नौसेना के पी8आई और विंटेज डकोटा ने भी फ्लाईपास्ट में शिरकत की. कार्यक्रम में एयर एक्सरसाइज के अलावा सागर, आकाश, एरोहेड, त्रिशूल, रुद्र और ध्वज जैसी फॉरमेशंस भी दिखाई जा रही है.

पिछले साल प्रयागराज में  कार्यक्रम आयोजित किया गया था 

जानकारी के अनुसार मरीना बीच पर आयोजित एयर शो के माध्यम से भारतीय वायुसेना लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश करेगी.  राफेल और सुखोई के करतब देखने  मुख्यमंत्री एमके स्टालिन वहां पहुंचे. इसके अलावा लाखों लोग समारोह का हिस्सा बने हैं.       बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारतीय वायुसेना अलग-अलग शहरों में वायुसेना दिवस समारोह आयोजित कर रही है. पिछले साल प्रयागराज में और उससे पिछले साल चंडीगढ़ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

 

The post चेन्नई  : एयर एडवेंचर शो में राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई सहित 72 विमानों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow