जमीन के बदले नौकरी : लालू प्रसाद यादव से ED की पूछताछ खत्म, राबड़ी देवी आवास लौटे
Patna : जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में आज बुघवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में पूछताछ किये जाने की खबर है. लालू प्रसाद के साथ सांसद व उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं. यहां ED के अधिकारियों ने उनसे लगभग 4 […]

Patna : जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में आज बुघवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में पूछताछ किये जाने की खबर है. लालू प्रसाद के साथ सांसद व उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं. यहां ED के अधिकारियों ने उनसे लगभग 4 घंटे तक सवाल जवाब किया. अधिकारियों ने राजद प्रमुख से कई चुभने वाले सवाल किये. पूछताछ खत्म होने के बाद लालू प्रसाद 3 बजे वापस राबड़ी देवी आवास के लिए रवाना हो गये.
राजद समर्थक ED कार्यालय के सामने सामने जुट गये और नारेबाजी करने लगे
पूर्व CM लालू प्रसाद के ED कार्यालय पहुंचने से पहले ही समर्थक कार्यालय के सामने सामने जुट गये और नारेबाजी करने लगे. जान लें कि इससे पहले कल मंगलवार, 18 मार्च को लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ की गयी थी.
#WATCH पटना: RJD अध्यक्ष लालू यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। pic.twitter.com/Ybc7EzFJ0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
#WATCH | Delhi | On RJD president Lalu Yadav appearing before the ED in land for job scam, Union Minister Giriraj Singh says, “…Bihar does not want a Chief Minister from the corrupt family. Bihar wants Nitish Kumar as the Chief Minister” pic.twitter.com/WABfifbzII
— ANI (@ANI) March 19, 2025
भाजपा विधायक ने विधानसभा में कहा, पूरा माल दबा कर रखे हैं
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने लालू प्रसाद को सवालों की एक सूची सौंपी. जिसपर उनसे जवाब तलब किया गया. .जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी की पूछताछ पर भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा में कहा है कि पूरा माल दबा कर रखे हैं. वे(लालू प्रसाद) चपरासी के क्वार्टर में रहते थे. आज महल में रह रहे हैं. कहा कि कानून के तहत कार्रवाई हो रही है.
देवेगौड़ा और गुजराल के शासनकाल में लालू प्रसाद जेल भेजे गये
उन्होंने भाजपा पर साजिश के आरोप को निरर्थक और बेबुनियाद करार दिया. कहा कि लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में जब फंसे, उस समय केंद्र में उनकी सरकार थी, देवेगौड़ा और गुजराल के शासनकाल में वे जेल भेजे गये. कहा कि उनकी ही पार्टी के वरीय नेता शिवानंद तिवारी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शिकायत की थी. राजद अध्यक्ष लालू यादव के ईडी के सामने पेश होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, बिहार को भ्रष्ट परिवार से कोई मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. बिहार को नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में चाहिए.
राजद ने भाजपा पर लगाया साजिश करने का आरोप
राजद विधायक मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है…भाजपा सरकार लालू प्रसाद यादव के खिलाफ इसी तरह साजिश करती है. ईडी, सीबीआइ को सक्रिय किया जाता है. बता दें कि जमीन बदले नौकरी के मामले में सीबीआई ने लालू समेत 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के अनुसार 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन और संपत्ति लिखवाई थी. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं. जिनमें लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती शामिल हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






