जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आईएएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला, एक जवान शहीद, चार घायल
Jammu/kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया. हमले में एक सैनिक की मौत हो गयी और चार के घायल होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार चार आतंकवादियों के एक समूह ने हमला किया. शाम लगभग […]
Jammu/kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया. हमले में एक सैनिक की मौत हो गयी और चार के घायल होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार चार आतंकवादियों के एक समूह ने हमला किया. शाम लगभग 6.15 बजे हमला किया गया, जब सैनिक सनाई टॉप पर अपने बेस पर लौट रहे थे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“Update: In the ensuing gunfight with terrorists, the Air Warriors fought back by returning fire. In the process, five IAF personnel received bullet injuries, and were evacuated to the nearest military hospital for immediate medical attention. One Air Warrior succumbed to his… pic.twitter.com/2s6jXrFomo
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2024
VIDEO | Security forces conduct a search operation in Mendhar in the Poonch district of Jammu and Kashmir.
One soldier was killed and four were injured as terrorists ambushed an Indian Air Force (IAF) convoy in Jammu and Kashmir’s Poonch district on Saturday, three weeks ahead… pic.twitter.com/2r13yYixbs
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2024
जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है।
शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2024
आतंकवादियों की गोलीबारी में पांच सैनिक घायल हो गये
सेना ने जानकारी दी कि आतंकवादियों की गोलीबारी में पांच सैनिक घायल हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल दो जवानों में से एक की मौत हो गयी. आतंकवादी हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आईएएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में, वायु योद्धाओं ने जवाबी फायरिंग की. हमारे पांच IAF के जवानों को गोली लगी,उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया. बाद में एक वायु सैनिक की मौत हो गयी.
उन्होंने कहा कि काफिला जिले के सुरनकोट इलाके में पास के सनाई टॉप की ओर जा रहा था. उन्होंने आतंकवादियों के उसी समूह के शामिल होने का संदेह जताया, जिन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज़ से सटे सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गयी थी
राहुल ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है. शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
हिमंत बिस्वा सरमा ने हमले की कड़ी निंदा की
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने पोस्ट में कहा, मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पुंछ में आतंकवादियों द्वारा IAF के काफिले पर हमला किया गया, जिसके परिणामस्वरूप वायु सेना के चार साहसी कर्मी घायल हो गए. उनके शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
What's Your Reaction?