जामा मस्जिद कमेटी का फैसला, संभल व कानपुर में दोपहर 2:30 बजे अदा की जायेगी जुमे की नमाज

संभल व कानपुर जामा मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज अदा करने का समय बदला सौहार्द-शांति बनाये रखने की अपील की LagatarDesk :  होली का त्यौहार 14 मार्च को मनाया जायेगा. इसी दिन जुमे की नमाज भी अदा की जायेगी. होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण संभल और कानपुर की […]

Mar 14, 2025 - 05:30
 0  1
जामा मस्जिद कमेटी का फैसला, संभल व कानपुर में दोपहर 2:30 बजे अदा की जायेगी जुमे की नमाज
  • संभल व कानपुर जामा मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज अदा करने का समय बदला
  • सौहार्द-शांति बनाये रखने की अपील की

LagatarDesk :  होली का त्यौहार 14 मार्च को मनाया जायेगा. इसी दिन जुमे की नमाज भी अदा की जायेगी. होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है. दोनों कमेटी ने जुमे की नमाज अदा करने का समय बदल दिया है, ताकि शहर में अमन और भाईचारा बना रहे. इस दिन यानी 14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जायेगी. संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की.

कानपुर मस्जिद प्रबंधन की अपील- घरों में रहकर पढ़ें नमाज

कानपुर जामा मस्जिद प्रबंधन ने मस्जिद के बाहर नोटिस चिपकाया है. इसमें लिखा है कि 14 मार्च को होली को देखते हुए जुमे की नमाज 2:30 बजे अदा की जायेगी. सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें. अगर कोई अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहे, तो वहां भी जा सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि होली और जुमे की नमाज को प्रेम और सौहार्द से मनाएं.

6 जोन और 29 सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी होंगे तैनात – डीएम

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि आज मेलों का जुलूस निकाला जायेगा. इस बार कुल 16 मेले होंगे. शांति बनाये रखने के लिए हर मोहल्ले और गांव में बैठकें की हैं और जिला स्तर पर भी दो बैठकें हुई हैं. सुरक्षा के लिए 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाये गये हैं. संभल में 6 जोन और 29 सेक्टर बनाये गये हैं, जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात होंगे. सभी थानों के एसएचओ और मजिस्ट्रेट को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने के लिए कहा गया है. तीन स्तर की सुरक्षा के लिए पीएसी बटालियन भी तैनात की गयी है. इस बार 250 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं नगर पालिका की मदद से 100-150 अतिरिक्त कैमरे भी लगाये गये हैं. इसके अलावा, ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. डीआईजी के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च भी निकाला जायेगा.

 

संभल में सुरक्षा की तैयारियां चाक-चौबंद

संभल की एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल में होली और जुमे की नमाज को सुरक्षा की तैयारियां चाक-चौबंद हैं. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मन सके. धारा 126 और 135 के तहत 1015 लोगों को हिरासत में लिया है. संभल जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार, होली के त्यौहार से पहले संभल की जामा मस्जिद को तिरपाल से ढका जा रहा है. संभल की अलग-अलग मस्जिदों में लेखपालों की ड्यूटी लगायी गयी है.  जिले को सेक्टरों में बांटा गया है.

एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने कहा कि होली जुलूस के पारंपरिक मार्ग पर पड़ने वाले सभी 10 धार्मिक स्थलों को कवर किया जायेगा, ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों. इस पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत और समझौता हो गया है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow