झामुमो-कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला, भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया

 Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और झामुमो का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर भाजपा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाया है. यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने दी. उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया […]

May 15, 2024 - 05:30
 0  6
झामुमो-कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला, भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया
झामुमो-कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला, भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

 Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और झामुमो का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर भाजपा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाया है. यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने दी. उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि सिंहभूम के मंझारी प्रखंड, बालाजोरी, ब्लॉक सोनुवा, डुमरगाड़ी एवं सुरून्द, खूंटी में भाजपा के पोलिंग एजेंट ने चुनाव चिह्न और मोदी की फोटो वाली पर्ची लोगों को बांटी, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.

भाजपा अपनी हार को देखते हुए इस तरह का कदम उठा रही है

उन्होंने कहा कि भाजपा चार चरणों में अपनी हार को देखते हुए इस तरह का कदम उठा रही है. झारखंड में और तीन चरणों का चुनाव अभी बाकी है. इसलिए निर्वाचन आयोग से हमारी मांग है कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये, ताकि लोकतंत्र में लोगों का भरोसा बना रहे. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, झामुमो के जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, कमल ठाकुर, हेमलाल आदि शामिल थे.

———————————————————————-

बूथों के बाहर पीएम-भाजपा की पर्ची बांटी गयी, ईसी कारवाई करे

लोकतंत्र बचाओ अभियान ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर आदर्श आचार संहिता के लगातार उल्लंघन के विरुद्ध कड़ी कार्वाआदई करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू में भाजपा द्वारा किये गए आदर्श आचार संहिता का व्यापक उल्लंघन किया गया. मतदान के एक दिन पहले भी भाजपा द्वारा मतदाताओं को पार्टी चिह्न, प्रधानमंत्री मोदी और चुनावी नारे के साथ छपी हुई मतदाता पर्चियां बांटी गयी. मतदान के दिन भी बूथ के ठीक सामने एवं 100 मीटर के अन्दर पार्टी कार्यकर्ता व एजेंट द्वारा ऐसी पर्चियां बांटी जा रही थी.

चारों लोक सभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा ऐसी पर्चियां बांटी गयी 

संगठन ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और मतदाताओं को भ्रमित करने का एक तरीक़ा है. कई बूथों से तुरंत जिला निर्वाचन पदाधिकारी व आपको शिकायत की गयी थी और फिर प्रशासन व पुलिस द्वारा उन बूथों पर इसे बंद करवाया गया. लेकिन यह साफ़ है कि चारों लोक सभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा ऐसी पर्चियां बांटी गयी थी. यह साफ़ दर्शाता है कि आदर्श आचार संहिता को पूर्ण रूप से लागू करवाने में एवं उसके उल्लंघनों की निगरानी में बहुत ढिलाई है.

भाजपा के स्टार प्रचारक नफरत नफरती भाषण दे रहे

संगठन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को फिर से याद दिलाया है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार अपने चुनावी भाषणों में मुसलमानों के विरुद्ध नफरत, झूठी बातों का प्रचार और धार्मिक ध्रुवीकरण कर वोट मांगा जा रहा है. आरोप लगाया कि तीन-चार मई को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीनों सभाओं में नफरती भाषण दिया एवं आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन किया. इसके विरुद्ध आपको 6 मई 2024 को संलग्न शिकायत दी गयी थी. फिर से 10 मई को गृह मंत्री अमित शाह और 11 मई को प्रधान मंत्री मोदी ने अपने चुनावी भाषण में वही दोहराया.

शिकायत कर्ताओं में लोकतंत्र बचाओ अभियान की ओर से अफजल अनीस, अंबिका यादव, अलोका कुजूर, भरत भूषण चौधरी, भाषण मानमी, दिनेश मुर्मू , एलिना होरो, ज्योति कुजूर, कुमार चन्द्र मार्डी, किरण, लीना, लालमोहन सिंह खेरवार, मेरी निशा हंसदा, मंथन, प्रवीर पीटर, पकू टुडु, रमेश जेराई, रेशमी देवी, रोज़ खाखा, सिराज दत्ता व टॉम कावला आदि शामिल थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow