झामुमो की इलेक्शन कमीशन से मांग, दिसंबर में हों चुनाव, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण न होने पाये
Ranchi : चुनाव आयोग की टीम के समक्ष सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वर्तमान हेमंत सरकार का कार्यकाल पूरा करने का अवसर देने की मांग रखी. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और सुदिव्य कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पांचवीं विधानसभा गठन के लिए निर्वाचन का फलाफल 23 दिसंबर 2019 […] The post झामुमो की इलेक्शन कमीशन से मांग, दिसंबर में हों चुनाव, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण न होने पाये appeared first on lagatar.in.
Ranchi : चुनाव आयोग की टीम के समक्ष सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वर्तमान हेमंत सरकार का कार्यकाल पूरा करने का अवसर देने की मांग रखी. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और सुदिव्य कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पांचवीं विधानसभा गठन के लिए निर्वाचन का फलाफल 23 दिसंबर 2019 को सम्पन्न हुआ और 29 दिसंबर 2019 को वर्त्तमान सरकार का गठन किया गया था. ऐसे में छठीं विधानसभा का भी चुनाव संचालन दिसंबर के पहले सप्ताह से सम्पन्न हो, तो वर्त्तमान राज्य सरकार को अपने सम्पूर्ण कार्यकाल पूर्ण करने का अवसर प्राप्त होगा.
बहुत जरूरी होने पर ही केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति हो
चुनाव में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण न हो पाए, इसे सुनिश्चित करने की मांग भी आयोग से की गई है. बैठक के बाद सुप्रियो ने कहा कि एक दिन भी पहले चुनाव जनादेश का अपमान होगा. झारखंड में उच्च प्रशिक्षित झारखंड जगुआर, झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) और उच्च प्रशिक्षित जिला सशस्त्र पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. बहुत जरूरी होने पर ही केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि गांव-देहात में भय और आतंक के वातावरण का निर्माण न हो सके एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अधिकाधिक मतदान सम्पन्न हो सके.
चुनाव प्रचार में धर्म-जाति का भाषण न हो
झामुमो की ओर से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से यह मांग भी रखी कि राजनीतिक दल और चुनाव प्रचार अभियान में किसी भी प्रकार का धर्म-जाति विशेष का नाम लेकर भाषण न हो, आयोग यह सुनिश्चित करे. बीते अगस्त माह से ही भारतीय जनता पार्टी के कई केन्द्रीय स्तर के नेता झारखंड में धर्म-जाति के नाम पर चुनावी भाषण दे रहे हैं, इससे समाज में धार्मिक-सांस्कृतिक विभाजन की स्थित उत्पन्न हो गई है. यह सुनिश्चित करना आयोग का दायित्व है कि साम्प्रदायिक ध्रुविकरण न हो पाए और सर्वसमाज अपने जनाकांक्षा एवं जनहित को देखते हुए स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान कर सके तथा साम्प्रदायिक सद्भाव भी कायम रहे.
सभी दलों को प्रचार का मिले समान अवसर
झामुमो ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को एक समान राजनैतिक प्रचार-प्रसार का अवसर मिले. झामुमो के प्रतिद्वन्दी राजनैतिक दलों को सुरक्षीत फ्लाईंग जोन उपलब्ध करवा कर झामुमो के मुख्य स्टार प्रचारकों के फ्लाईंग जोन और समय में कोई बाधा न आए यह भी सुनिश्चित किया जाए. पार्टी की ओर से कहा गया कि बहुचरणीय चुनाव में यह एक तथ्यात्मक उदाहरण है कि जिस क्षेत्र में मतदान है, उसके ठीक सटे अन्य क्षेत्रों में अन्य राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा चुनावी जन सभा आयोजित की जाती रही हैं और अपने चुनावी संभाषणों में मतदाताओं के बीच भ्रम की परिस्थितियों का निर्माण किया जाता है, जिससे मतदान भी प्रभावित होता है और मतदाता भी सामाजिक-धार्मिक स्तर पर विभाजित हो जाते हैं, जो अत्यन्त चिन्ताजनक परिस्थितियां पैदा करती हैं जिससे स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कठोर आघात पहुंचाता है. ऐसी परिस्थिति भविष्य में न उत्पन्न हो,
The post झामुमो की इलेक्शन कमीशन से मांग, दिसंबर में हों चुनाव, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण न होने पाये appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?