तिसरी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत II समेत गिरिडीह की 4 खबरें

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जमुनियाटांड के बघलोरवा गांव की है. गांव के दिहाड़ी मजदूर सोहन हेंब्रम उर्फ पचु (54 वर्ष) की मौत कुएं में गिरने से हो गई. उसका शव बुधवार को घर के पास पुराने कुएं से […] The post तिसरी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत II समेत गिरिडीह की 4 खबरें appeared first on lagatar.in.

Aug 1, 2024 - 05:30
 0  2
तिसरी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत II समेत गिरिडीह की 4 खबरें

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जमुनियाटांड के बघलोरवा गांव की है. गांव के दिहाड़ी मजदूर सोहन हेंब्रम उर्फ पचु (54 वर्ष) की मौत कुएं में गिरने से हो गई. उसका शव बुधवार को घर के पास पुराने कुएं से बरामद किया गया. उसकी पत्नी मुन्नी मरांडी सुबह में पत्ता तोड़ने गई, तो कुएं में उसका शव तैरता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. दूसरी घटना बरवाडीह पंचायत के डमूर गांव की है. यहां करंट लगने से एक युवक अनिल यादव की मौत होने की खबर है.

जमुआ में थाना दिवस पर जमीन संबंधी 2 मामलों का निष्पादन

लोगों की शिकायतें सुनते सीओ व थाना प्रभारी

Jamua (Giridih) : जमुआ थाना में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंचल अधिकारी संजय पांडेय, सीआई और पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित दो मामलों का निबटारा किया गया. थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि कुल छह मामले आए थे, जिनमें दो का निष्पादन ऑन स्पॉट कर दिया गया. वहीं चार मामलों में दस्तावेज नहीं रहने के कारण संबंधित पक्षकों को अगली तिथि को दस्तावेज के साथ बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि मेढ़ो चपरखो गांव के डीलो रजक और जानकी महतो व सिमराटांड़ गांव के महानंद पांडेय और विनोद प्रसाद के के बीच जमीन का विवाद था. दोनों मामलों का निबटारा कर दिया गया. वहीं, लताकी के छत्रधारी राय, कंदाजोर के दुलारचंद रविदास, डंडाटांड़ के जोधी पंडित और प्रतापपुर के जागो ठाकुर को जमीन से संबंधित कागजात के साथ अगले थाना दिवस पर बुलाया गया है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी छाया किस्कू, सोमा मुंडा आदि उपस्थित थे.

बेंगाबाद के पत्रकार टुपलाल मंडल का निधन, शोक की लहर

टुपलाल मंडल की फाइल फोटो

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार टुपलाल मंडल (60 वर्ष) का बुधवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. उनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा था. वहां से इलाज कराकर कुछ दिन पहले ही लौटे थे. मंगलवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए गिरिडीह के नव जीवन नर्सिंग होम ले गए, जहां इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर उनकी मौत हो गई. मृदुभाषी, मिलनसार टुपलाल मंडल अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उन्होंने 90 के दशक में बेंगाबाद से पत्रकारिता की शुरुआत की थी. उस वक्त उन्होंने पटना से प्रकाशित “आज” हिन्दी दैनिक समाचारपत्र के बेंगाबाद प्रतिनिधि के रूप में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था. उन्होंने पत्रकारिता की लंबी पारी खेली. टुपलाल मंडल के निधन से बेंगाबाद के  पत्रकारों में शोक व्याप्त है. क्षेत्र के पत्रकारों, समाजसेवियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. शोक व्यक्त करने वालों में बेंगाबाद मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, नरसिंह नारायण देव, नुनु राम किस्कु, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा,  प्रवीण राम, माले नेता रामलाल मंडल, राजेंद्र मंडल, झामुमो के पंकज मंडल आदि शामिल हैं.

डुमरी में जंगली हाथियों ने चार घरों को किया क्षतिग्रस्त

हाथियों के हमले में क्षतिग्रस्त घर

Dumri (Giridih)_: पारसनाथ पहाड़ की तराई में बसे डुमरी प्रखंड के वासेजाम गांव में मंगलवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज व अन्य सामान तथा खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. पीड़ितों में टुकन महतो, उमाशंकर महतो की पत्नी नम्रता देवी, प्रकाश महतो की पत्नी अंजु देवी, लुटेश्वर महतो, दालो महतो की पत्नी मोहनी देवी शामिल हैं. सूचना पर रात को ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को गांव से खदेड़ा. फिलहाल हाथियों का झुंड गांव से सटे पारसनाथ पहाड़ की तराई के जंगल में डेरा डाले हुये है. झुंड में करीब 24 वयस्क हाथी और चार बच्चे शामिल हैं. बुधवार की सुबह मुखिया राजकुमार महतो और पंचायत समिति सदस्य प्रवीण महतो ने गांव पहुंचकर प्रभावितों से मिलकर क्षति का जायजा लिया और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. तत्काल सहायता के रूप में प्रशासन से कहकर अति प्रभावित दो ग्रामीणों को 50-50 किलो चावल मुहैया करवाया.

यह भी पढ़ें : बिरंची नारायण ने कहा, चाहे कुछ भी हो जाये रात भर इस सदन में ही रहेंगे…सरकार से सवाल पूछने धरने पर हैं बीजेपी विधायक

The post तिसरी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत II समेत गिरिडीह की 4 खबरें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow