तेलंगाना : कांग्रेस ने कहा, रोहित वेमुला की मौत की जांच में गड़बड़ी, परिवार को न्याय दिलायेंगे…
New Delhi : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे रोहित वेमुला की मौत के मामले में पहले की गयी जांच में कई विसंगतियां थीं. कहा कि तेलंगाना में उसकी सरकार वेमुला के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने वेमुला […]
New Delhi : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे रोहित वेमुला की मौत के मामले में पहले की गयी जांच में कई विसंगतियां थीं. कहा कि तेलंगाना में उसकी सरकार वेमुला के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने वेमुला की मौत के मामले में एक अदालत के समक्ष क्लोजर रिपोर्ट दायर की है जिसमें दावा किया गया है कि वह दलित नहीं था और 2016 में उसने इस डर से आत्महत्या कर ली कि कहीं उसकी वास्तविक जाति के बारे में सबको पता न चल जाये. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rohith Vemula’s death was a grave atrocity that completely exposed the anti-Dalit mindset of the BJP.
The Congress, including Sh. Rahul Gandhi ji, has stood with Rohith Vemula’s family through this difficult period.
As has been clarified by the Telangana Police, the concerned…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 5, 2024
वेमुला की मौत ने भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर कर दिया
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि रोहित वेमुला की मौत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दलित विरोधी मानसिकता को पूरी तरह से उजागर कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, राहुल गांधी जी समेत कांग्रेस इस कठिन समय में रोहित वेमुला के परिवार के साथ खड़े है. वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संबंधित क्लोजर रिपोर्ट जून 2023 में तैयार की गयी थी. उन्होंने कहा, पहले की गयी जांच में कई विसंगतियां थीं. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार रोहित के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
कांग्रेस पिछले साल भारत राष्ट्र समिति को हराकर राज्य में सत्ता में आयी थी
कांग्रेस पिछले साल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर राज्य में सत्ता में आयी थी. उन्होंने कहा, इतना ही नहीं, जब हम केंद्र में सरकार बनायेंगे तो हम एक रोहित वेमुला अधिनियम पारित करेंगे जो विशेष रूप से परिसरों में जाति और संप्रदाय के आधार पर होने वाले अत्याचारों की समस्या से निपटेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछली पृष्ठभूमि के किसी भी छात्र को कभी उस दुर्दशा का सामना न करना पड़े जो रोहित ने झेली.
रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर परिवार को न्याय दिलाने का उनसे अनुरोध किया था. इस संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रेड्डी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वेमुला की आत्महत्या से जुड़े मामले की दोबारा जांच की जायेगी और न्याय दिलाया जायेगा.
wpse_comments_template]
What's Your Reaction?