दिल्ली में AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक, गुजरात, बिहार चुनाव पर चर्चा…

संसद के बजट सत्र के बाद 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. NewDelhi : अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले आज मंगलवार को कांग्रेस की अहम बैठक कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे के अलावा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिरकत […]

Mar 19, 2025 - 05:30
 0  1
दिल्ली में AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक, गुजरात, बिहार चुनाव पर चर्चा…

संसद के बजट सत्र के बाद 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी.

NewDelhi : अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले आज मंगलवार को कांग्रेस की अहम बैठक कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे के अलावा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिरकत की. खबर है कि राहुल गांधी ने बैठक में शामिल विभिन्न राज्यों के पार्टी महासचिवों और प्रभारियों से मुलाकात की और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया. बाद में पार्टी ने जानकारी दी कि बैठक में संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. कहा गया कि संसद के बजट सत्र के बाद 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी.

कांग्रेस का फोकस गुजरात और बिहार चुनाव पर है

जानकारों का कहना है कि दिल्ली चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस का फोकस गुजरात और बिहार चुनाव पर है. गुजरात में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी से चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गयीहै. इसी के मद्देनजर पार्टी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रखी है. बैठक में राहुल गांधी के साथ-साथ बड़े नेता शामिल होंगे. पार्टी से जुड़ी रणनीतियों पर विचार विमर्श किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार कार्यसमिति की बैठक में देशभर से पार्टी के नेता और AICC सदस्य जुटेंगे.

 बिहार चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा

गुजरात से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में बिहार चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा  हुई. बिहार में पार्टी के प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में इस पर भी विचार हुआ कि  बिहार में पार्टी के भीतर किस तरह से जान फूंकी जाये. जान लें कि  मौजूदा समय में बिहार में कांग्रेस काफी हद तक लालू यादव के राजद पर निर्भर है

गुजरात में हम भाजपा को हरायेंगे  : राहुल गांधी

गुजरात में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जब से राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में हम भाजपा को हराएंगे तब से पार्टी का ध्यान गुजरात पर बढ़ गया है. इसा कारण राहुल गांधी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं इस महीने 7 और 8 मार्च को भी राहुल गुजरात दौरे पर थे. दिल्ली में AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज बैठक में ICC अधिवेशन पर लंबी चर्चा हुई. 8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और 9 को AICC का अधिवेशन होगा.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow