दिशा सालियान मौत मामला : बॉम्बे हाई कोर्ट में 2 अप्रैल को सुनवाई, भाजपा ने कहा, आदित्य-उद्धव ठाकरे डरे हुए क्यों हैं

Mumbai : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है. इस कारण महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है. 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से उसकी मौत हुई थीं. बता […]

Mar 23, 2025 - 05:30
 0  1
दिशा सालियान मौत मामला :  बॉम्बे हाई कोर्ट में 2 अप्रैल को सुनवाई, भाजपा ने कहा, आदित्य-उद्धव ठाकरे डरे हुए क्यों हैं

Mumbai : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है. इस कारण महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है. 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से उसकी मौत हुई थीं. बता दें कि दिशा की मौत के 6 दिन बाद 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत में पाये गये थे. दिशा के पिता सतीश सालियान ने शिवसेना UBT विधायक आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका दायर की है.

बॉम्बे हाई कोर्ट 2 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इसी बीच भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, दिशा सालियान का नाम आने पर आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे इतने डरे हुए क्यों हैं? आरोप लगाया कि जब वो सत्ता में थे, तो उन्होंने इस मामले को दरकिनार कर सबूत मिटा दिये. पूछा कि वे किसे बचाने की कोशिश कर रहे थे?

सतीश सालियान ने  केस की CBI से नये सिरे से जांच कराने की मांग की है

दिशा के पिता सतीश सालियान ने इस केस की CBI से नये सिरे से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आदित्य ठाकरे पर FIR दर्ज करने का भी आग्रह का है. हालांकि आदित्य ठाकरे अपने ऊपर लगे आरोपों को उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दे रहा हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनके परिवार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

सत्ता में देवेंद्र फडणवीस सरकार है. वह किसी को नहीं छोड़ेंगे

भाजपा विघायक राम कदम ने कहा कि आज जब न्यायपालिका ने याचिका स्वीकार कर ली है तो यह किसी योग्यता के आधार पर की गयी होगी. कहा कि सत्ता में देवेंद्र फडणवीस सरकार है. वह किसी को नहीं छोड़ेंगे. दिशा सालियान के परिवार को जरूर न्याय मिलेगा. आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे को जवाब देना होगा कि दिशा का नाम आने पर वो क्यों डर रहे हैं,

बता दें कि कोर्ट में दायर अपनी याचिका में दिशा के पिता सतीश सालियान ने गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि दिशा के साथ मारपीट और बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी. दावा किया कि कुछ प्रभावशाली राजनीतिक लोगों ने मामले को दबाने की साजिश रची

8 जून 2020 को हुई थी दिशा सालियान की मौत

दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से उनकी मौत हुई थीं। वहीं दिशा की मौत के 6 दिन बाद यानी 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने मृत में पाए गए। उनकी मौत को सुसाइड का मामला बताया गया, लेकिन एक्टर के परिवार कहता है कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते। दिशा के साथ सुशांत के परिवार भी न्याय की मांग करता आया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow