देश भर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई

NewDelhi : कार्तिक पूर्णिमा पर भरणी नक्षत्र में आज, 15 नवंबर शुक्रवार को देश भर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई कार्तिक पूर्णिमा आज सुबह 3.04 बजे से शुरू हो गयी, जो शनिवार रात 01.06 बजे रहेगी. आज पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. बता […] The post देश भर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई appeared first on lagatar.in.

Nov 15, 2024 - 17:30
 0  2
देश भर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई

NewDelhi : कार्तिक पूर्णिमा पर भरणी नक्षत्र में आज, 15 नवंबर शुक्रवार को देश भर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई कार्तिक पूर्णिमा आज सुबह 3.04 बजे से शुरू हो गयी, जो शनिवार रात 01.06 बजे रहेगी. आज पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. बता दें कि हर वर्ष पूर्णिमा स्नान करने वाले श्रद्धालु नरक चतुर्दशी की आधी रात के बाद से ही घाटों पर पहुंचने लगते हैं.

ढाई से तीन लाख लोगों पूर्णिमा के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे

जानकारी के अनुसार इस वर्ष ढाई से तीन लाख लोगों पूर्णिमा के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे. पिछले वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर दो से तीन लाख श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाने पहुंचे थे. पटना में गंगा स्नान के लिए जहानाबाद, कुर्था, पाली, अरवल आदि इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. पूरे कार्तिक माह बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करते रहे हैं. पूर्णिमा स्नान कर इस व्रत की भी पूर्णाहूति होगी. उधर यूपी-हिमाचल-उत्तराखंड-मध्य प्रदेश  के कई शहरों में लोगों ने नदियों में पवित्र स्नान किया. लोग लगातार नदी घाटों पर पहुंच रहे हैं, अयोध्या में सरयू नदी में  स्नान करने भारी संख्या में  श्रद्धालु पहुंचे. वाराणसी में भी  श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे.

अगहन(मार्गशीर्ष) महीना शनिवार 16 नवंबर से शुरू होगा

कार्तिक पूर्णिमा के बाद अगहन(मार्गशीर्ष) महीना शनिवार 16 नवंबर से शुरू होगा पंडितों के अनुसार इस महीने भगवान विष्णु और उनके रूप भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा की जाती है. भगवान श्री कृष्ण का एक नाम मार्गशीर्ष भी है. इस महीने शंखपूजन भी किया जाता है. इसका विशेष महत्व है. पंडित बताते हैं कि किसी भी शंख को भगवान श्रीकृष्ण के पांचजन्य समझकर पूजा करनी चाहिए. पूर्णिमा व्रत रखने वाले श्रद्धालु 16 नवंबर को व्रत का पारण करेंगे. आज देव दीपावली भी है. शास्त्रं में तीन दीपावली का जिक्र किया गया है. अश्विन अमावस्या को पित्र दीपावली, कार्तिक अमावस्या को मानव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाये जाने का महत्व है.

The post देश भर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow