धनबाद : अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी समझ जीवन के सर्वोत्तम वरदान- सीईओ

एमपीएल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित Maithon : एमपीएल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय, मैथन परिसर में आयोजित की गई. उद्घाटन एमपीएल के सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने किया. प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. महिला व पुरुष संवर्ग में ओवर ऑल चैंपियन किरण कुमारी व राज कुमार […]

Jan 20, 2025 - 17:30
 0  2
धनबाद : अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी समझ जीवन के सर्वोत्तम वरदान- सीईओ

एमपीएल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Maithon : एमपीएल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय, मैथन परिसर में आयोजित की गई. उद्घाटन एमपीएल के सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने किया. प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. महिला व पुरुष संवर्ग में ओवर ऑल चैंपियन किरण कुमारी व राज कुमार राय को सीईओ ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. शेष सभी संवर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. ‌अपने संबोधन में सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी समझ जीवन के सर्वोत्तम वरदान हैं. यह खेल और खेल भावना से ही संभव है. खेल मानसिक व भावनात्मक विकास को आकार देने में भी सक्रिय भूमिका अदा करता है. खेल समय प्रबंधन, अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण, टीम वर्क, आत्म-विश्वास, मित्रता, सामाजिक, कौशल का विकास, एकाग्रता, धैर्य, सकारात्मक, समयबद्धता तथा सामूहिक सद्भाव में भी सहायक है. सीएमओ सुधाकर टंडन व डीके गंगवाल ने भी विचार व्यक्त किए.

इस खेल उत्सव (वार्षिक एथलेटिक्स मीट) में महिला एवं पुरुष दौड़, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, मार्बल एंड स्पून रेस, बोरा रेस सहित अन्य इवेंट्स हुए. उत्साह, जोश व उमंग से भरपूर प्रतियोगिताओं में एमपीएल के अधिकारियों, कर्मियों व उनके परिजनों ने भाग लिया. खेल समिति के पदाधिकारी रूपेश सिंह, केबी सिंह, स्निग्धा बनर्जी, शुभेंदु सरकार, गौरव कौशिक, शंभु कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

कार्यक्रम का संचालन सनाऊर रहमान, अम्बरीश कुमार व स्निग्धा बनर्जी ने किया. मौके पर एमपीएल के वरीय अधिकारी सुधाकर टंडन, डीके गंगवाल, सुरोध डे, पीके बंधु, सुप्रतीक मुखर्जी, संदीप खेडवाल, प्रवीण बी राउत, मलय राकेश, श्रीनिवासा तिलारी, आईके सिंह, रवीन्द्र डेरला, उमाकांत राव पाटकर, मोहन सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित थे. केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने भी  खेल उत्सव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक 21 जनवरी को

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow