धनबाद : कुमारधुबी कोलियरी में तांबा तार की चोरी करते तीन युवक गिरफ्तार

Maithon : ईसीएल की ईस्ट कुमारधुबी कोलियरी की बंद खदान में तांबा, लोहा व एल्युमिनियम तार की चोरी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मंगलवार को मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बंद खदान में चोरी की शिकायतें […] The post धनबाद : कुमारधुबी कोलियरी में तांबा तार की चोरी करते तीन युवक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

Jul 30, 2024 - 17:30
 0  2
धनबाद : कुमारधुबी कोलियरी में तांबा तार की चोरी करते तीन युवक गिरफ्तार

Maithon : ईसीएल की ईस्ट कुमारधुबी कोलियरी की बंद खदान में तांबा, लोहा व एल्युमिनियम तार की चोरी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मंगलवार को मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बंद खदान में चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सोमवार की रात करीब एक बजे बंद खदान में छापेमारी की. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि 6-7 युवक तार काटने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस पर नजर पड़ते ही वे लोग भागने लगे. जवानों ने दौड़ाकर तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि उनके बाकी साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. पकड़े गए युवकों में कादिर मोहल्ला चिरकुंडा के मोहम्मद आफताब अंसारी व राजू अली उर्फ राजू तथा नीचे बाजार निवासी नौशाद खान शामिल हैं. उनकी निशानदेही पर डीवीसी कॉलोनी में झाड़ियों में छिपाकर रखे गए करीब 10 किलो तांबा तार (कवर छुड़ाया हुआ) बरामद किया गया. युवकों ने घटना में शामिल अपने चार और साथियों का नाम बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गए युवकों खिलाफ चिरकुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, शशि प्रकाश, रोहित कुमार वर्मा, कमलजीत चौधरी, वीरेंद्र बाड़ा, अरुण कुमार मेहता सहित अन्य जवान शामिल थे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : एडीआर की रिपोर्ट में दावा, 538 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पड़े वोट और गिने गये वोटों की संख्या में अंतर

The post धनबाद : कुमारधुबी कोलियरी में तांबा तार की चोरी करते तीन युवक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow