धनबाद : गोविंदपुर में बंद घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर व कीमती सामान ले गए चोर

Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जामटांड़ कंगालो लाल बंगला के एक बंद घर में फिर चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने इस बार बीएसएल के रिटायर कर्मचारी मधुसूदन डे के घर को निशाना बनाया. घर का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान […]

Mar 23, 2025 - 17:30
 0  2
धनबाद : गोविंदपुर में बंद घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर व कीमती सामान ले गए चोर

Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जामटांड़ कंगालो लाल बंगला के एक बंद घर में फिर चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने इस बार बीएसएल के रिटायर कर्मचारी मधुसूदन डे के घर को निशाना बनाया. घर का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान की चोरी कर ली. मधुसूदन डे घर में ताला बंद कर परिवार के साथ अपने बेटी-दामाद के पास बैंक कॉलोनी गोसाईडीह गए हुए थे. उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी गोविंदपुर थाना पुलिस को दी है.

उन्होंने थाने में दिए आवेदन कहा है कि वह 19 मार्च को अपने बेटी- दामाद के यहां गए थे. शनिवार की सुबह जब लौटे, तो देखा कि घर का गेट बाहर से बंद है. अपराधियों ने चहारदीवारी फांद कर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवरात व कीमती सामान ले गए. चोर सोने का हार, कंगन, झुमका, नथुनी, मांगटीका, मोलाबांधा, चेन व अंगूठी, चांदी की पायल, कमरधनी, गला की चेन, चांदी की थाली, प्लेट, कटोरा व 10 सिक्का चुरा ले गए. चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मंत्री सुदिव्य व इरफान के बीच हुई बहस पर झामुमो के तेवर तल्ख, कहा नौटंकीबाज को बहुत जल्द उसका सही स्थान मिलेगा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow