नागपुर हिंसा : RSS ने कहा, मुगल बादशाह आज प्रासंगिक नहीं, हिंसा को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता
Nagpur : औरंगजेब विवाद को लेकर नागपुर में हुई हिंसा को लेकर आरएसएस प्रवक्ता सुनील आंबेकर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, यह मसला आज प्रासंगिक नहीं है. आंबेकर ने कहा, किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए ठीक नहीं है. बता दें कि सुनील आंबेकर ने यह पूछे जाने पर कि क्या […]

Nagpur : औरंगजेब विवाद को लेकर नागपुर में हुई हिंसा को लेकर आरएसएस प्रवक्ता सुनील आंबेकर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, यह मसला आज प्रासंगिक नहीं है. आंबेकर ने कहा, किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए ठीक नहीं है. बता दें कि सुनील आंबेकर ने यह पूछे जाने पर कि क्या औरंगजेब आज प्रासंगिक है? और क्या उसकी कब्र को हटा दिया जाना चाहिए.
“Aurangzeb not relevant, no form of violence encouraged”: RSS’ Sunil Ambekar
Read @ANI Story |https://t.co/uuZhns0GKZ#RSS #Aurangzeb #NagpurViolence pic.twitter.com/d0kuL33DAD
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2025
मुगल बादशाह आज के समय में प्रासंगिक नहीं
आंबेकर ने इस सवाल का जवाब देते हुए औरंगजेब को अप्रासंगिक करार दिया. आंबेकर ने कहा, मुगल बादशाह आज के समय में प्रासंगिक नहीं है. कहा कि किसी भी तरह की हिंसा को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता. आरएसएस का यह रुख ऐसे समय में सामने आया है, जब औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की जा रही है और नागपुर में हिंसा हो गयी है.
हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनमें 3 डीसीपी रैंक के अधिकारी थे
नागपुर में 17 मार्च, सोमवार को उस समय दंगा फैल गया जब यह अफवाह फैली कि हिंदू संगठन किसी धार्मिक चिह्न का अपमान कर उसे जला रहे हैं. हिंसा में कई वाहन फूंक डाले गये. कई घरों में तोड़फोड़ की घटना घटी. हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनमें 3 डीसीपी रैंक के अधिकारी थे. 5 एफआईआर दर्ज हुई, 50 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं. अभी भी नागपुर में 11 पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है.
कोर्ट ने दंगे के मास्टरमाइंड पुलिस रिमांड में भेजा
नागपुर शहर पुलिस ने हिंसा और दंगे के मास्टरमाइंड फहीम खान को गिरफ्तार करने के बाद आज बुधवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 21 मार्च तक के लिए फहीम खान को पुलिस कस्टडी में भेज दिया जानकारी के अनुसार फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का नेता है. फहीम खान ने 2024 में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उसका का नाम गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में जोड़ा गया है.
विहिप और बजरंग दल के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के अनुसार नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि गणेशपेठ थाने में महाराष्ट्र और गोवा के विहिप प्रभारी सचिव गोविंद शेंडे व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






