पश्चिम बंगाल में नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान, मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया, टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

Kolkata  : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों द्वारा जमा हो गयी को भीड़ को खदेड़े जाने की खबर आयी है. जानकारी के अनुसार बेलडांगा में अवैध रूप से भीड़ जमा हो गयी थी, जिसे हटाने के लिए केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ मतदान केंद्र के सामने ही जुट गयी थी.   बीरभूम और […]

May 13, 2024 - 17:30
 0  9
पश्चिम बंगाल में नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान, मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया,  टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या
पश्चिम बंगाल में नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान, मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया, टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

Kolkata  : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों द्वारा जमा हो गयी को भीड़ को खदेड़े जाने की खबर आयी है. जानकारी के अनुसार बेलडांगा में अवैध रूप से भीड़ जमा हो गयी थी, जिसे हटाने के लिए केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ मतदान केंद्र के सामने ही जुट गयी थी.   बीरभूम और दुर्गापुर में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं  के बीच भिड़त होने की सूचना है.

 

पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर आज सोमवार सुबह नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.                  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के केतुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने कल देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी. खबरों के अनुसार पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता मिंटू शेख पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर क्रूड बम फेंक दिया. शेख अपने घर वापस जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.

पहले दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा

एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की बेहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (आरक्षित) और बीरभूम सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें 73,84,356 पुरुष, 71,45,379 महिला और 282 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. निर्वाचन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पहले दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा और आठ लोकसभा क्षेत्रों में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.

तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी  ने ईवीएम में खराबी की शिकायत की 

सुबह नौ बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.’ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी, एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने और मतदाताओं को विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालने से रोकने या धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायतें दर्ज कराई हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने सुबह नौ बजे तक करीब 139 शिकायतें दर्ज कराईं, जबकि भाजपा ने 35 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं. अधिकारी ने कहा, ‘हमें 350 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 99 शिकायतों को सुलझा दिया गया है. संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में हमारे अधिकारी नजर रख रहे हैं. जल्द ही बाकी शिकायतों का भी समाधान किया जायेगा.

अधीर रंजन और यूसुफ पठान ने मतदान पर खुशी जताई 

बेहरमपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल प्रत्याशी यूसुफ पठान ने कहा कि जिस तरह लोग मतदान कर रहे हैं उससे हम खुश हैं. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज सुबह से जिस तरह से मतदान हो रहा है उससे मैं खुश हूं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और वह मतदान पर नजर रखने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर जा रही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow