पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया, राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को मिली अनुमति
Deoghar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से शुक्रवार को उसे देवघर हवाई अड्डे पर रोका गया. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. उनका विमान देवघर एयरपोर्ट पर उतरा और इसके बाद वह […] The post पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया, राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को मिली अनुमति appeared first on lagatar.in.
Deoghar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से शुक्रवार को उसे देवघर हवाई अड्डे पर रोका गया. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. उनका विमान देवघर एयरपोर्ट पर उतरा और इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से जमुई पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्हें देवघर हवाई अड्डे से वापस दिल्ली लौटना था, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका विमान तकनीकी दिक्कत की वजह से उड़ान नहीं भर पाया था
इससे पहले भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, भगवान बिरसा मुंडा जी के आदर्श न केवल जनजातीय, बल्कि देश के सभी समुदायों के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं.
Prime Minister Narendra Modi’s aircraft experienced a technical snag due to which the aircraft has to remain at Deoghar airport causing some delay in his return to Delhi. pic.twitter.com/8IKaK6yttz
— ANI (@ANI) November 15, 2024
VIDEO | Congress MP Rahul Gandhi’s helicopter takes off from Jharkhand’s Godda after getting clearance from Air Traffic Control (ATC). pic.twitter.com/lp8Zl1xL8y
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
VIDEO | “Rahul Gandhi’s helicopter has been denied permission (to fly) since last 1.30 hours. Rahul Gandhi is not only a mass leader but also belongs to family from which two people have sacrificed their lives for the country. Not giving permission to his helicopter to fly is… pic.twitter.com/BceKDGZ1mC
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में बैठ कर मोबाइल देखते रहे
उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली थी. ATC से तत्काल परिमशन नहीं मिलने से गोड्डा के एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा. राहुल गांधी आज शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में चुनावी सभा के बाद दिल्ली लौटने वाले थे. बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें 45 मिनट तक रुकना पड़ा. इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठ कर मोबाइल देखते रहे. बाद में ATC ने क्लीयरेंस दे दिया.
हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति न देना तानाशाही
इससे पहले ATC से क्लीयरेंस न मिलने पर महागामा विधायक और मंत्री , कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पिछले 1.30 घंटे से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को (उड़ान भरने की) इजाजत नहीं दी जा रही है. राहुल गांधी न केवल एक जन नेता हैं, बल्कि उस परिवार से भी हैं, जिसके दो लोगों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है. उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति न देना तानाशाही के अलावा कुछ नहीं है. सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री देवघर में हैं, राहुल गांधी को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी गयी. प्रोटोकॉल है, जिसे हम समझते हैं.लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया और ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई.
The post पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया, राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को मिली अनुमति appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?