पीएम मोदी लोकसभा में बोले, पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किये, राम मंदिर का जिक्र किया
ये जनता जनार्दन का, जनता के संकल्पों के लिए और जनता की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था. महाकुंभ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किये हैं NewDelhi : संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अपनी […]

ये जनता जनार्दन का, जनता के संकल्पों के लिए और जनता की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था. महाकुंभ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किये हैं
NewDelhi : संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों और प्रयागराज के निवासियों को धन्यवाद दिया. श्री मोदी ने कहा, मैं प्रयागराज के महाकुंभ पर बोलने के लिए यहां खड़ा हूं. मैं करोड़ों देशवासियों को बधाई देता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हो सका.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi says, “I stand here to speak on Prayagraj’s Maha Kumbh. I congratulate crores of countrymen because of whom the Maha Kumbh could be organised successfully. Many people contributed to the success of the Maha Kumbh… I thank the people… pic.twitter.com/ZY7wGkiJYX
— ANI (@ANI) March 18, 2025
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi says, “… Last year, during the Pran Pratishtha of the Ram Temple, we saw how the country was preparing itself for the next 1000 years. This thought was strengthened even more during the Maha Kumbh… The country’s collective… pic.twitter.com/MpQnewWO24
— ANI (@ANI) March 18, 2025
महाकुंभ की सफलता में कई लोगों का योगदान रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, महाकुंभ की सफलता में कई लोगों का योगदान रहा. कहा कि मैं भारत, यूपी और प्रयागराज के लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैं आज इस सदन के माध्यम से देश की जनता को नमन करता हूं, जिनकी बदौलत महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. महाकुंभ की सफलता में कई लोगों की भूमिका रही. देश की सामूहिक चेतना का नतीजा महाकुंभ के दौरान देखने को मिला. युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी. महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है. पीएम ने कहा, देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है. पीएम मोदी ने मॉरिशस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल डाला.
गंगा जी को धरती पर लाने के लिए बहुत प्रयास लगा था
सदन में पीएम मोदी ने कहा, हम सब जानते हैं कि गंगा जी को धरती पर लाने के लिए बहुत प्रयास लगा था. वैसा ही महाप्रयास इस महाकुंभ के भव्य आयोजन में भी हमने देखा. पीएम मोदी ने कहा, पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किये. ये जनता जनार्दन का, जनता के संकल्पों के लिए और जनता की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था. महाकुंभ में हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किये हैं. ये राष्ट्रीय चेतना नए संकल्पों के सिद्धि के लिए प्रेरित करती है. कहा कि मैंने लाल किले से सबका प्रयास के महत्व पर जोर दिया था.
देश के इतिहास में भी ऐसे पल आये हैं, जिन्होंने देश को जागरूक कर दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल हुए अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र किया. का कि हम सभी ने यह महसूस किया था कि देश अगले हजार वर्षों के लिए तैयार हो रहा है. मानव जीवन के इतिहास में अनेक ऐसे मोड़ आते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बन कर सामने आते हैं. हमारे देश के इतिहास में भी ऐसे पल आये हैं, जिन्होंने देश को जागरूक कर दिया.
What's Your Reaction?






