पुणे : डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचला, दो बच्चों सहित तीन की मौत

Pune : महाराष्ट्र के पुणे में रविवार रात बड़ा हादसा हुआ है. खबर है कि देर रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में […]

Dec 24, 2024 - 05:30
 0  1
पुणे : डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचला, दो बच्चों सहित तीन की मौत

Pune : महाराष्ट्र के पुणे में रविवार रात बड़ा हादसा हुआ है. खबर है कि देर रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में घटी.

नशे में धुत डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

नशे में धुत डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जो जानकारी दी उसके अनुसार फुटपाथ पर 12 लोग सो रहे थे. सभी मजदूर थे. वे पुणे से अमरावती जाने वाले थे.
कुछ अन्य मजदूर पास की झोपड़ी में सो रहे थे. उन्होंने जानकारी दी कि सो रहे लोगों को डंपर कुचलते हुए तेजी से आगे निकल गया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर हमलोग बाहर आये. घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुणे में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे

पुलिस के अनुसार दो बच्चों सहित 22 साल के विशाल विनोद की मौत हो गयी है. इसके अलावा जानकी दिनेश पवार, रिनिशा विनोद पवार, रोशन शशदु भोसले, नागेश निवृत्ति पवार, दर्शन संजय वैराल और अलीशा विनोद पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी अमरावती के रहने वाले हैं. पुणे में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे.

डंपर चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस

पुलिस ने जानकारी दी बिल्टवेल एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड कि डंपर के चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.आरोपी डंपर ड्राइवर गजानन शंकर तोत्रे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow