प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से, सनातन बोर्ड के गठन को लेकर 27 को धर्म संसद
Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जायेगा महाकुंभ के लिए साधु-संतों का पहुंचना लगातार जारी है. महाकुंभ में 27 जनवरी को आयोजित धर्म संसद में देश भर के प्रमुख साधु-संत शामिल होंगे. चारों पीठों के शंकराचार्य और 13 […]

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जायेगा महाकुंभ के लिए साधु-संतों का पहुंचना लगातार जारी है. महाकुंभ में 27 जनवरी को आयोजित धर्म संसद में देश भर के प्रमुख साधु-संत शामिल होंगे. चारों पीठों के शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्य क्ष महंत रविंद्र पुरी के अनुसार धर्म संसद के दौरान सनातन बोर्ड के गठन पर चर्चा की जायेगी. धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन के प्रस्तानव पारित किया जायेगा. इसके बाद प्रस्ता व केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.कहा कि सनातन को बचाना हमारा उद्देश्य है.
मुस्लिम कहते हैं कि यह भूमि(महाकुंभ वाली) भी हमारी है
महंत ने कहा कि पूरे भारत में वक्फ बोर्ड की चर्चा है. वर्तमान मेंएक बयान सामने आया था जिसमें मुस्लिम कहते हैं कि यह भूमि(महाकुंभ वाली) भी हमारी है. इसलिए हम लोग 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन करने जा रहे हैं. उन्होंफने वक्फ बोर्ड को लेकर सवाल उठाया कि 9 से 10 लाख एकड़ भूमि इनके पास है वह भूमि कहां से आयी. श्री पूरी ने कहा, जितने मंदिर-मठ हैं, उन्हेंं सरकार छीन रही है हमारे मठों पर कब्जा हो रहा है, इसलिए सनातन बोर्ड के गठन के लिए हमने 27 को धर्म संसद का आयोजन किया है.
What's Your Reaction?






