बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने जमुई में 6640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

-पीएम मोदी ने आदिवासी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि आदिवासी समाज वो समाज है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया.  -नीतीश कुमार ने कहा,  गलती  हुई थी,  वह अब एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे Jamui : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को बिहार के जमुई पहुंचे. श्री मोदी यहां बिरसा मुंडा की […] The post बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने जमुई में 6640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया appeared first on lagatar.in.

Nov 15, 2024 - 17:30
 0  1
बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने जमुई में 6640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

-पीएम मोदी ने आदिवासी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि आदिवासी समाज वो समाज है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया. 

-नीतीश कुमार ने कहा,  गलती  हुई थी,  वह अब एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे

Jamui : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को बिहार के जमुई पहुंचे. श्री मोदी यहां बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए. साथ ही 6640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की. पीएम-जनमन के तहत बने 11 हजार जनजाति आवासों के गृह प्रवेश में भी शामिल हुए. समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए. यह दिलचस्प रहा कि उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वह अब एनडीए नहीं छोड़ेंगे.

कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जुएल ओरांव मौजूद थे

कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जुएल ओरांव, जीतनराम मांझी समेत अन्य नेता मौजूद थे. खबरों के अनुसार कार्यक्रम में आसपास के जिलों के अलावा झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 150वीं जयंती पर विशेष सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया. बता दें कि डाक विभाग ने इस मौके पर पांच रुपये का डाक टिकट भी जारी किया.

देश के इतिहास में आदिवासी समाज को उनका हक नहीं मिला

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में आदिवासी समाज को उनका हक नहीं मिला. यह अन्याय दूर करने की कोशिश की जा रही है. आदिवासियों के योगदान को राजनीति की वजह से भुला दिया गया.कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस को ही आजादी का श्रेय देना गलत है. आदिवासियों ने हमेशा देश की सेवा की है. उन्होंने भगवान राम को बनाया, आजादी की लड़ाई लड़ी और महान योद्धाओं का साथ दिया. सवाल किया कि सिर्फ़ एक ही परिवार ने देश को आज़ाद करवाया, तो बिरसा मुंडा का आंदोलन और संथाल क्रांति क्यों हुई? महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी को याद करते हुए कहा कि भील सैनिकों ने उनकी मदद की थी. आदिवासियों का उन्हें साथ मिला था. इन सबको इतिहास में जगह दी जानी चाहिए.

देशभर में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाये जायेंगे

पीएम मोदी ने आदिवासी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि आदिवासी समाज वो समाज है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया. आदिवासी ने भारत की संस्कृति और आज़ादी की रक्षा के लिए सैकड़ों वर्षों की लड़ाई को नेतृत्व दिया. पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए कई घोषणाएं की. कहा कि देशभर में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाये जायेंगे. इन उपवनों में 500 से हज़ार पेड़ लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम जन-मन योजना के तहत, आदिवासी समुदायों को हजारों पक्के घर दिये गये हैं. इसके अलावा, आदिवासी बस्तियों को जोड़ने के लिए पक्की सड़कें बनाई जा रही हैं. सैकड़ों गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाया गया है.

दुर्गम इलाकों में मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा और आयुष्मान मंदिरों का निर्माण

पीएम मोदी ने आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि कैसे सरकार आदिवासियों में एनीमिया की समस्या से निपटने के लिए काम कर रही है. आदिवासी परिवारों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए सरकार दुर्गम इलाकों में मोबाइल मेडिकल वैन और आयुष्मान मंदिरों का निर्माण कर रही रही है. आदिवासी इलाकों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, 700 एकलव्य स्कूल खोले जा रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की घोषणा की है. इस अभियान के तहत आदिवासी बहुल गांवों में 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर स्थापित होंगे और होम स्टे के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा, वह अब एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ किया कि वह अब एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हम हमेशा के लिए इनके साथ रहेंगे. बीच में गलती हुई थी. हमारे कुछ लोगों ने गलती कर दी. तो इधर-उधर चले गये थे. उन्होंने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि वह अब कहीं नहीं जायेंगे. नीतीश कुमार ने में कहा कि 2007 में हमने पटना में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगवाई थी. हर साल बिरसा मुंडा की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन होता है. एनडीए की सरकार ने जनजातीय विकास में कई काम किए. उन्होंने आगे कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के नायक थे, जिन्होंने जनजातीय समाज के लिए संघर्ष किया था.

The post बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने जमुई में 6640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow