ब्रिटेन चुनाव : ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी बड़ी हार की ओर, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर हो सकते हैं नये प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बीच अपनी हार स्वीकार कर ली है Londan : ब्रिटेन में गुरुवार को हुए आम चुनाव में भारी उलट फेर हुआ है. चुनावी नतीजे जो सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही […]
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बीच अपनी हार स्वीकार कर ली है
Londan : ब्रिटेन में गुरुवार को हुए आम चुनाव में भारी उलट फेर हुआ है. चुनावी नतीजे जो सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बीच अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं और स्टार्मर को जीत की बधाई देता हूं.
शुरुआती नतीजों में लेबर पार्टी 318 सीटें जीत चुकी हैं
शुरुआती नतीजों में लेबर पार्टी 318 सीटें जीत चुकी हैं, सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 67 सीटें ही जीत पायी है. 650 में से 454 सीटों पर नतीजों की घोषणा की जा चुकी है. लिबरल डेमोक्रेट्स ने 32 सीटों, स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने चार सीटों और रिफॉर्म यूके ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि ग्रीन पार्टी अभी तक एक ही सीट जीती है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक का मुकाबला लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर से है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
650 सीटों में से 410 सीटें लेबर पार्टी जीत रही है…
कीर स्टार्मर लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटें चाहिए. ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर हो सकते हैं. एग्जिट पोल्स की बात करें तो लेबर पार्टी को भारी जीत मिल रही है. एग्जिट पोल्स के अनुसार , 650 सीटों में से 410 सीटें लेबर पार्टी जीत रही है. कंजर्वेटिव पार्टी 131 सीटों पर सिमट जा सकती है.
स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नये नेता चुने गये थे
चुनावी नतीजे जो सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. पेशे से वकील कीर स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नये नेता चुने गये थे. वह पहली बार 2015 में सांसद बने थे. कीर स्टार्मर ने अपनी सीट पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि ब्रिटेन ने बदलाव के लिए वोट किया है.
What's Your Reaction?