भाजपा सत्ता जिहाद में लिप्त, अमित शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज : उद्धव ठाकरे

उद्धव पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, उद्धव ठाकरे एक कुंठित व्यक्ति हैं Pune : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता जिहाद में लिप्त होने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा ठाकरे […] The post भाजपा सत्ता जिहाद में लिप्त, अमित शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज : उद्धव ठाकरे appeared first on lagatar.in.

Aug 4, 2024 - 05:30
 0  5
भाजपा सत्ता जिहाद में लिप्त, अमित शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज : उद्धव ठाकरे

उद्धव पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, उद्धव ठाकरे एक कुंठित व्यक्ति हैं

Pune : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता जिहाद में लिप्त होने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा ठाकरे पर औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख होने की टिप्पणी का जवाब देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज होने का भी आरोप लगाया.

ठाकरे ने भाजपा पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया

ठाकरे ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन का हवाला देते हुए भाजपा पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया. पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं. और आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है. उन्होंने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और उस पर रेवड़ियां देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया.

उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस को तरबूज कहते हैं

उद्धव ठाकरे ने कहा, अब लड़ाई मैदान में है. मैंने मुंबई में कहा या तो मैं रहूं या तुम रहो. यहां एक पोस्टर है. फोटो में, एक कलिंगड (उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस को तरबूज कहते हैं) मेरे पैरों में रखा हुआ है. कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस चुनौती दी है. लेकिन, आप ढेले को चुनौती नहीं देते, आपको उन्हें अपनी उंगली से कुचलना पड़ता है. वो इतने बड़े नहीं हैं कि मैं चुनौती दूं..

उद्धव पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, उद्धव ठाकरे एक कुंठित व्यक्ति हैं और इस कुंठितता ने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला है. आज के भाषण के बाद उन्होंने दिखा दिया है कि वह वाकई औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं.

शाह ने उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख करार दिया था

21 जुलाई को शाह ने उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख करार दिया था और कहा था कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं.

 

The post भाजपा सत्ता जिहाद में लिप्त, अमित शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज : उद्धव ठाकरे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow