भारत में iPhone 16 को मिल रहा दमदार रिस्पॉन्स, PRO मॉडल्स की डिमांड ज्यादा

LagatarDesk :  दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल की नयी सीरीज आईफोन 16 (iPhone 16) को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मार्केट में आईफोन 16 की प्रो मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है. टियर 1 शहर (बैंगलोर, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद) में तो आईफोन 16 […] The post भारत में iPhone 16 को मिल रहा दमदार रिस्पॉन्स, PRO मॉडल्स की डिमांड ज्यादा appeared first on lagatar.in.

Sep 23, 2024 - 17:30
 0  2
भारत में iPhone 16 को मिल रहा दमदार रिस्पॉन्स, PRO मॉडल्स की डिमांड ज्यादा

LagatarDesk :  दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल की नयी सीरीज आईफोन 16 (iPhone 16) को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मार्केट में आईफोन 16 की प्रो मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है. टियर 1 शहर (बैंगलोर, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद) में तो आईफोन 16 के प्रो और प्रो मैक्स की जबदस्त ब्रिकी देखने को मिल ही रही है. साथ ही टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसका प्रमुख कारण प्रलोभक फाइनेंसिंग ऑफर के साथ-साथ A18 चिपसेट और एप्पल इंटेलिजेंस फीचर है.

आईफोन 16 प्रो मैक्स में कैमरा कंट्रोल फीचर भी उपलब्ध 

आईफोन 16 सीरीज में बड़ी डिस्प्ले, इनोवेटिव प्रो कैमरा फीचर्स, गेमिंग के लिए अच्छे ग्राफिक्स और ए18 प्रो चिप दी गयी है. 6.9 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में कैमरा कैप्चर कंट्रोल बटन दिया गया है. ऐसे में यूजर्स तुरंत कैमरा को अनलॉक कर एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पायेंगे. साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे. इसमें 48 मेगापिक्सल का नया फ्यूजन कैमरा क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ दिया गया है, जो कि 4k 120 एफपीएस की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. आईफोन 16 में मैक्रो फोटोग्राफी का भी ऑपशन है. साथ ही इस फोन में आप दूर की तस्वीर को डेप्थ कैमरा विद ऑटोफोकस कर सकते हैं.

बाकी सीरीज की तुलना में ज्यादा तेज चलती है आईफोन 16

आईफोन की नयी सीरीज में सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले भी दी गयी है. इसमें हमेशा-ऑन और प्रोमोशन जैसी टेक्नोलॉजी भी दी गयी हैं. इस डिवाइस के साथ इंडस्ट्री की लीडिंग ड्यूरेबिलिटी और लाइटवेट टाइटेनियम डिजाइन मिलता है. कंपनी की मानें तो आईफोन 16 में A18 प्रो चिप चिपसेट है, जो यूजर्स को आईफोन में अब तक का सबसे अच्छा एक्सपीरियेंस देती है.  इसका नया 16-कोर का नेचुरल इंजन आईफोन की बाकी सीरीज की तुलना में ज्यादा फास्ट चलता है. इस सीरीज में कुल सिस्टम मेमोरी बैंडविड्थ में 17 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जो कि इसे अब तक का सबसे फास्टेस्ट आईफोन बनाता है.

पहली बार कंपनी ने नया सीरीज कम कीमत पर किया लॉन्च

बता दें कि एप्पल ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI (एआई) फीचर्स के साथ आईफोन की नयी सीरीज 16 लॉन्च की थी. कंपनी ने पांच कलर वेरिएंट के साथ iPhone 16 सीरीज में चार नये फोन्स को लॉन्च किया है. यह पहला मौका है जब कंपनी ने नये आईफोन को पुराने सीरीज की तुलना में कम कीमत पर लॉन्च किया है. इतना ही नहीं नये सीरीज में डिजाइन से लेकर फीचर्स सब कुछ नया और अलग है.

पांच कलर वेरिएंट में आईफोन 16 उपलब्ध

आईफोन 16 में 6.1 इंच और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन है. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. आईफोन 16 और  आईफोन 16 प्लस के पांच कलर वेरिएंट है. पहला Ultramarine (नीला), दूसरा Teal (ग्रीनीस-ब्लू), तीसरा Pink (पिंक), चौथा White (सफेद) और पांचवा Black (ब्लैक) है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. वहीं iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. जबकि iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है.

 

The post भारत में iPhone 16 को मिल रहा दमदार रिस्पॉन्स, PRO मॉडल्स की डिमांड ज्यादा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow