यूपी में एनकाउंटर, एक ही परिवार के पांच लोगों के हत्यारे नईम को पुलिस ने मार गिराया
Lucknow : उत्तर प्रदेश से एक और एनकाउंटर का खबर है. मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने का आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी नईम आज शनिवार सुबह मदीना कॉलोनी के पास पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया. जानकारी के अनुसार नईम ने मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक […]
Lucknow : उत्तर प्रदेश से एक और एनकाउंटर का खबर है. मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने का आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी नईम आज शनिवार सुबह मदीना कॉलोनी के पास पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया. जानकारी के अनुसार नईम ने मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के पति, पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा था. नईम ने अपने सौतेले भाई मोईन और उसके परिवार के लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा कि एनकाउंटर में नईम को गोली जिससे उसकी मौत हो गयी. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अपराधी नईम पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे
अपराधी नईम पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे. दिल्ली और महाराष्ट्र में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज थे. सूत्रों के अनुसार वह भेष बदलकर रह रहा था. एक स्थान पर उसके मौजूद रहने की पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार करने पहुंचा, तो उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उस पर फायरिंग की. गोली लगने से नईम की मौत हो गयी.
एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने जानकारी दी कि नईम का आपराधिक इतिहास रहा है. नईम इतना शातिर था कि वह अलग अलग राज्यों में अलग-अलग पत्नियां के साथ रहता था.
आसमा के घरवालों ने एफआईआर दर्ज कराई थी
पांच लोगों की हत्या के मामले में शामिल एक अन्य आरोपी सलमान अभी फरार बताया जाता है. उस पर भी 50 हजार का इनाम है. जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव उनके घर से बरामद हुए थे. राज मिस्त्री मोहन, उसकी पत्नी आसमा और 3 बेटियों की हत्या कर दी गयी थी. आसमा के घरवालों ने एफआईआर दर्ज कराई थी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?