रांची: JMM ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की. अब तक कुल 40 प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी है. अब केवल एक सीट में ही प्रत्याशियों की सूची जारी होना बाकी है. इसमें पार्टी ने चमरा लिंडा को बिशुनपुर से तो जिगा होरो को सिसई से प्रत्याशी बनाया है. चक्रधरपुर से […] The post रांची: JMM ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की appeared first on lagatar.in.

Oct 24, 2024 - 05:30
 0  2
रांची: JMM ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की. अब तक कुल 40 प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी है. अब केवल एक सीट में ही प्रत्याशियों की सूची जारी होना बाकी है. इसमें पार्टी ने चमरा लिंडा को बिशुनपुर से तो जिगा होरो को सिसई से प्रत्याशी बनाया है. चक्रधरपुर से पुनः सुखराम उरांव को तो खूंटी से स्नेहलता कंडूलना को टिकट दिया गया है. गोमिया से योगेंद्र प्रसाद को पार्टी ने मैदान में उतारा है. योगेंद्र प्रसाद फिलहाल झारखंड पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष हैं. इनका मुकाबला आजसू पार्टी के सीटिंग विधायक लंबोदर महतो से होगा.

सीता सोरेन का जामा सीट अभी होल्ड में है 

मालूम हो कि इंडिया गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 41 सीट अपने पास रखा है. सीता सोरेन की सीट जामा अभी होल्ड में है जबकि लुईस मरांडी के शामिल होने के बाद जामा सीट से लुईस मरांडी को उतारने की तैयारी है. मगर अभी तक इस सीट को होल्ड रक रखा गया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजधनवार सीट भी अपने खाते में रख लिया है और वहां से भी प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. इस सीट पर माले का दावा था. जिसमें पहले से ही माले ने राजकुमार यादव को उतार दिया है. जिस पर दोस्ताना संघर्ष के आसार बन गए हैं. इस हिसाब से अब झारखंड मुक्ति मोर्चा 42 सीट पर चुनाव लड़ने जा रहा है, क्योंकि जामा सीट पर अभी भी निर्णय होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन

The post रांची: JMM ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow