रांची: SBU के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय के बीटेक (छठे और आठवें सेमेस्टर), डिप्लोमा (छठे सेमेस्टर) तथा ईईई एवं ईसीई के विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण के तहत रांची स्थित उषा मार्टिन लिमिटेड का दौरा किया. इस भ्रमण के दौरान छात्रों को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. 1960 में स्थापित इस कंपनी ने अपनी अत्याधुनिक […]

Mar 13, 2025 - 05:30
 0  1
रांची: SBU के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय के बीटेक (छठे और आठवें सेमेस्टर), डिप्लोमा (छठे सेमेस्टर) तथा ईईई एवं ईसीई के विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण के तहत रांची स्थित उषा मार्टिन लिमिटेड का दौरा किया. इस भ्रमण के दौरान छात्रों को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. 1960 में स्थापित इस कंपनी ने अपनी अत्याधुनिक निर्माण सुविधाओं और वैश्विक वितरण केंद्रों में आधुनिक तकनीक को अंगीकृत कर सशक्त वैश्विक उपस्थिति दर्ज की है. दुनिया की सबसे बड़ी वायर रोप निर्माण इकाइयों में से एक ऊषा मार्टिन कंपनी सौ एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है.

अत्याधुनिक और उच्च-क्षमता वाली मशीनों से सुसज्जित इस कंपनी में उत्पादित वायर रोप्स का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑयल एंड ऑफशोर, माइनिंग, क्रेन, लिफ्ट, एरियल रोपवे, निर्माण, मछली पकड़ने आदि में किया जाता है. भ्रमण के दौरान उषा मार्टिन लिमिटेड के जीएम-कार्पोरेट अफेयर्स, सीएसआर और ईएसजी एवं मीडिया रिलेशंस डॉ. मयंक मुरारी, डिप्टी जीएम-एचआरडी अरविंद कुमार और सुरक्षा प्रमुख अरमान ने छात्रों को कंपनी की प्रोफ़ाइल, वैश्विक उपस्थिति, निर्माण प्रक्रिया और सीएसआर गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.

विजिट के दौरान एसबीयू के विद्यार्थियों के साथ विवि के डॉ. दुर्गेश कुमार, डॉ. शुभम सहाय, डॉ. राहुल प्रकाश और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के श्री अमित नाथ चरण उपस्थित थे. नित नए बदलते औद्योगिक परिप्रेक्ष्य और तकनीक के संदर्भ में विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी देने के लिए एसबीयू द्वारा समय-समय पर विवि के विद्यार्थियों को औद्योगिक विजिट करवाया जाता रहा है. ऐसे दौरों से विवि का उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉरपोरेट वर्ल्ड से रूबरू होने का बेहतर अवसर प्रदान करना है. एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी जगनाथन एवं सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विजिट के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.

इसे भी पढ़ें – AIMPLB ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow