राज्यसभा में आज फिर विपक्ष ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया, उपसभापति ने किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया

NewDelhi : राज्यसभा में आज बुधवार को तीसरे दिन फिर विपक्ष ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. उपसभापति ने कहा कि उन्हें प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, सागरिका घोष आदि की तरफ से स्थगन प्रस्ताव के 9 नोटिस मिले हैं. ये सदस्य परिसीमन और वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन चेयर ने किसी […]

Mar 12, 2025 - 17:30
 0  1
राज्यसभा में आज फिर विपक्ष ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया, उपसभापति ने  किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया

NewDelhi : राज्यसभा में आज बुधवार को तीसरे दिन फिर विपक्ष ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. उपसभापति ने कहा कि उन्हें प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, सागरिका घोष आदि की तरफ से स्थगन प्रस्ताव के 9 नोटिस मिले हैं. ये सदस्य परिसीमन और वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन चेयर ने किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया है. इसका विरोध करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सिर्फ चुनाव होना लोकतंत्र की आत्मा नहीं है,

जिस तरह 48 लाख वोटर बढ़ाये गये हैं, वो पूरी तरह गलत है

प्रमोद तिवारी ने कहा, निष्पक्ष चुनाव होते दिखने भी चाहिए. कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में  48 लाख वोटर बढ़ाये गये हैं, वो पूरी तरह गलत है और इस पर चर्चा की जानी चाहिए. टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अगर आप(उपसभापति) चर्चा को अभी मंजूरी नहीं दे रहे हैं तो अगले सप्ताह के लिए समय तय कीजिए ताकि वोटर लिस्ट में धांधली के मुद्दे पर विपक्षी दलों की बात सामने आ सके.

संबित पात्रा  ने राहुल गांधी के बारे में जो कहा, हम उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संसद में भाजपा नेता संबित पात्रा द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला करने पर कहा, गाली पत्र, माफ़ी पत्र बन गया.  उनकी ज़ुबान इतनी जहरीली है कि ओडिशा से होने के बावजूद वे भगवान जगन्नाथ से भी आगे नरेंद्र मोदी जी को रखते हैं. अगर वे माफ़ी नहीं मांगते हैं तो कांग्रेस विरोध करेगी. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में जो कहा, हम उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते, मैं मोदी जी से कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.

 

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow