रामगढ़: पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम

Ramgarh: टाउन हॉल रामगढ़ में पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिस फाऊंडेशन गोला पॉलिटेक्निक से पंकज चौधरी और गौतम कुमार ने बच्चों को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद अपने करियर के सही चुनाव के लिए कई तरह की बातों […]

Mar 23, 2025 - 17:30
 0  2
रामगढ़: पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम

Ramgarh: टाउन हॉल रामगढ़ में पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिस फाऊंडेशन गोला पॉलिटेक्निक से पंकज चौधरी और गौतम कुमार ने बच्चों को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद अपने करियर के सही चुनाव के लिए कई तरह की बातों से गाइडेंस किया.उनकी टीम ने बच्चों के बीच बताया कि वह मैट्रिक और इंटर के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकते हैं जिनमें उन्हें सरकार से भी बहुत तरीके की सुविधा दी जाएगी .इस कार्यक्रम में एक दूसरी टीम फ़िलो ग्रुप फाउंडेशन के इंदिशाद अहमद और अमित कुमार ने भी बच्चों को कंप्यूटर साइंस से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों को फूलों के पौधे देकर स्वागत किया गया और इन्हीं बालिकाओं के द्वारा एक स्वागत गान की प्रस्तुति भी की गई. डीईओ ने भी बच्चों के बीच अपने करियर और पढ़ाई को लेकर अपना मार्ग चुनने के लिए कई तरह की प्रेरणारदायक बातों से उन्हें प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों से स्वयं पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं ? इसके लिए उन्हें आगे की पढ़ाई और अपने करियर का चुनाव करने के लिए अपना आशीर्वचन दिया. डीएसई ने भी दोनों फाउंडेशन की टीम से संबंधित कई बातों को बच्चों के समक्ष रखा और उन्हें अपने करियर के चुनाव की जानकारी दी.

रामगढ़ एसडीओ ने भी बच्चों से तरह-तरह के सवाल पूछे कि वह क्या बनना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें कैसे तैयारी करनी पड़ेगी ?
नलिनी रंजन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बच्चों को अपना लक्ष्य का चयन करते हुए उसी के अनुरूप मेहनत करने एवं उसी के अनुरूप आगे कि पढ़ाई करने का सलाह दिया उक्त को कैरियर चार्ट के माध्यम से विस्तार रूप से बताया पीएम श्री स्कूल, प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत बच्चों के करियर के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही लाभदायक था जिसमें बच्चों को बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई और वह सभी लाभांवित हुए.

इसे भी पढ़ें – वायुसेना को मिली राहत भरी खबर, अमेरिकी कंपनी देने जा रही तेजस के लिए पहला इंजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow