रामनवमी एवं ईद को लेकर रांची जिला प्रशासन सतर्क, 23 मार्च को केंद्रीय शांति समिति की बैठक

Ranchi: रामनवमी महोत्सव और ईद के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी सिलसिले में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री से श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई और प्रशासन से आवश्यक सहयोग की […]

Mar 23, 2025 - 17:30
 0  2
रामनवमी एवं ईद को लेकर रांची जिला प्रशासन सतर्क, 23 मार्च को केंद्रीय शांति समिति की बैठक

Ranchi: रामनवमी महोत्सव और ईद के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी सिलसिले में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री से श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई और प्रशासन से आवश्यक सहयोग की अपील की गई. बैठक के दौरान महावीर मंडल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष आलोक दुबे, पवन गुप्ता,  राहुल सिन्हा, चंकी, मंत्री सुभाष साहू, सह मंत्री बलराम, संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, केंद्रीय युवा महावीर मंडल के नंदकिशोर सिंह चंदेल, सागर, प्रमोद श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रशासन रामनवमी और ईद के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियों को प्राथमिकता से पूरा करेगा. इसी क्रम में 23 मार्च 2025 को दोपहर 2:30 बजे समाहरणालय ब्लॉक-बी, कमरा संख्या-505 में केंद्रीय शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. बैठक में सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य शामिल होंगे. इस दौरान त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जुलूस के रूट प्लान, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा होगी.

प्रशासन की अपील

रांची जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सभी संगठनों और आम नागरिकों का सहयोग आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें – वायुसेना को मिली राहत भरी खबर, अमेरिकी कंपनी देने जा रही तेजस के लिए पहला इंजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow