रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि, इसलिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं : राहुल गांधी
Rae Bareli : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ अपने परिवार के रिश्तों को याद करते हुए कहा कि यह उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा उनकी मां सोनिया गांधी की भी कर्मभूमि रही है. इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आये हैं. रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के […]
Rae Bareli : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ अपने परिवार के रिश्तों को याद करते हुए कहा कि यह उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा उनकी मां सोनिया गांधी की भी कर्मभूमि रही है. इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आये हैं. रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी आज सोमवार को यहां के महराजगंज स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रायबरेली और मेरे परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है।
हमारा ये रिश्ता 100 साल पुराना है। यहां पहले मेरे परदादा जवाहरलाल नेहरू जी आए थे।
मैं ये कह सकता हूं कि जवाहरलाल नेहरू जी को रायबरेली की जनता ने राजनीति सिखाई थी।
फिर जब जवाहरलाल नेहरू जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने… pic.twitter.com/H6c4hHnHTh
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “India got the concept of Constitution because of the people of Raebareli. But they (BJP-led NDA) are attacking the Constitution. If the Constitution gets abolished, then reservation will also get abolished, and PSUs and the railway sector will… pic.twitter.com/Qi3Jk1w1wo
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उपस्थित लोगों कोपारिवारिक माहौल में संबोधित करते हुए कहा आप लोग मेरा परिवार हो और रायबरेली से हमारा रिश्ता सौ साल पुराना है. हमारे परदादा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपना राजनीतिक जीवन रायबरेली में किसानों, मजदूरों के साथ शुरू किया था. राहुल गांधी ने कुछ समय पहले सोनिया गांधी के साथ हुई बातचीत को साझा करते हुए कहा कि मां वो होती है, जो रास्ता दिखाती है, जो रक्षा करती है. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी मां के साथ ही इंदिरा गांधी ने भी रास्ता दिखाया और उनकी रक्षा की. उन्होंने कहा कि इसीलिए वह कहते हैं कि उनकी दो माएं हैं. राहुल गांधी ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, ”मैं आपसे यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरी दोनों माताओं की यह कर्मभूमि है, इसीलिए रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से इंदिरा गांधी 1967 और 1971 में निर्वाचित हुईं
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से इंदिरा गांधी 1967 और 1971 में निर्वाचित हुईं लेकिन आपातकाल के बाद 1977 में हुए चुनाव में वह समाजवादी नेता राजनारायण से पराजित हो गयी थीं. 1999 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद निर्वाचित हुईं और 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी उन्होंने यह सीट बरकरार रखी. सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है. सभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुए गांधी ने कहा, यह चुनाव इस मायने में अजीब है क्योंकि पहली बार भाजपा और आरएसएस के लोग हमारे संविधान को नष्ट करने में लगे हैं. इनके नेताओं ने कहा है कि अगर हम चुनाव जीते तो संविधान को फाड़ देंगे. उन्होंने अपने हाथ में ली हुई एक किताब दिखाते हुए कहा कि हिंदुस्तान के कमजोर लोगों को जो भी उनके हक मिले हैं, वे इस किताब (संविधान की प्रति दिखाते हुए) की वजह से मिले हैं.
इस किताब((संविधान) के बिना जो सरकार होगी वह अडानी और अंबानी की सरकार होगी.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, इस किताब के बिना जो सरकार होगी वह अडानी और अंबानी की सरकार होगी. आज जो आपकी थोड़ी भी हिफाजत है, वह खत्म हो जायेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा,मोदी जिन्हें चाहते हैं वो दो तीन लोग ही सरकार चलाएंगे और जैसे ही संविधान खत्म होगा रोजगार खत्म हो जायेगा. आरक्षण खत्म हो जाएगा और गरीबों के सभी रास्ते बंद हो जायेंगे. राहुल गांधी ने मतदाताओं को चेताते हुए कहा यह लड़ाई संविधान बचाने की है, गरीबों की रक्षा करने की है.’ उन्होंने आरोप लगाया, नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है.मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने तंज किया, आपने अंबानी की शादी, 10 करोड़ की घड़ी देखी. ये मीडिया हमारे आपके नहीं… ये अडानी-अंबानी और मोदी के हैं.
What's Your Reaction?