राहुल गांधी Keventers Store पहुंचे, मिल्क शेक बनाया, कोल्ड कॉफी भी बनाई, वीडियो शेयर किया…

NewDelhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी 100 साल पुराने केवेंटर्स स्टोर पहुंचे और यहां उन्होंने खुद मिल्क शेक बनाया. साथ ही कोल्ड कॉफी भी बनाई. बुजुर्ग महिला को कॉफी […]

Jan 10, 2025 - 05:30
 0  1
राहुल गांधी Keventers Store पहुंचे, मिल्क शेक बनाया, कोल्ड कॉफी भी बनाई, वीडियो शेयर किया…

NewDelhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी 100 साल पुराने केवेंटर्स स्टोर पहुंचे और यहां उन्होंने खुद मिल्क शेक बनाया. साथ ही कोल्ड कॉफी भी बनाई. बुजुर्ग महिला को कॉफी पिलाई. राहुल गांधी ने केवेंटर्स मालिकों और स्टाफ के साथ बैठकर बातचीत भी की.

राहुल गांधी अपने कुछ साथियों के साथ Keventers स्टोर पहुंचे

राहुल गांधी ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, आप नयी पीढ़ी और नये बाजार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं? कहा कि केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने मुझे बातचीत में बताया कि केवेंटर्स जैसे व्यवसायों ने पीढ़ियों से उनकी आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाया है. उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए.
वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी अपने कुछ साथियों के साथ Keventers स्टोर पहुंचे. वहां वे सीधे किचन एरिया गये. वहां वर्कर्स ने उनसे पूछा कि क्या आप कोल्ड कॉफी बनाने का प्रोसेस देखना चाहते हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा, मैं खुद बनाऊंगा

कोल्ड कॉफी बोतल में भरकर बुजुर्ग महिला दी

इसके बाद राहुल गांधी ने आइसक्रीम, मिल्क और अन्य आइटम निकालकर खुद कोल्ड कॉफी बनाई कोल्ड कॉफी बोतल में भरकर बुजुर्ग महिला दी. इस क्रम में महिला ने कहा, मैं इस स्टोर के ऊपर रहती हूं, आप आइये. राहुल गांधी उनके घर पहुंचे, तो सभी महिलाएं देखकर खुश हो गयी. लेकिन उनके घर की चाबी कहीं खो गयी थी. राहुल ने थोड़ी देर वहां इंतजार किया. फिर महिला से थोड़ी देर बात करने के बाद वापस लौट गये.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow